Lucknow News: लखनऊ में मिलेगा 1000 बेड का हाईटेक हॉस्पिटल! लोहिया संस्थान के दूसरे परिसर में बनेगा 7 मंजिला OPD भवन

Lucknow News: शहीद पथ स्थित लोहिया संस्थान के दूसरे परिसर मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में 7 मंजिला ओपीडी भवन और 1000 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। भवन में 12 से अधिक विभागों की ओपीडी, भर्ती सुविधा और आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी। पुराने परिसर में सिर्फ सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी चलेंगी।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 July 2025 8:25 PM IST
Lucknow News
X

Lohia Institute Lucknow to Build 7 Storey OPD Building with 1000 Bed Hospital Facility

Lucknow News: लखनऊ के शहीद पथ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के दूसरे परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां 7 मंजिला ओपीडी भवन और 1000 बेड की सुविधा वाला आधुनिक हॉस्पिटल बनाया जाएगा। मौजूदा समय में 750 बेड के प्रस्तावित अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 1000 किया जा रहा है। इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इसमें 12 से अधिक विभागों की ओपीडी, भर्ती सुविधा और इमरजेंसी सेवाएं एक ही परिसर में सुलभ होंगी।

नए भवन में 12 से अधिक विभागों की संचालित होगी ओपीडी

लोहिया संस्थान के मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल परिसर में अब 7 मंजिला ओपीडी भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें मेडिसिन, नेत्र, त्वचा, मानसिक रोग, ईएनटी, सर्जरी समेत 12 से अधिक विभागों की ओपीडी संचालित होगी। खास बात यह है कि जिस तल पर ओपीडी होगी, उसी तल पर मरीजों की भर्ती भी पास के भवन में की जा सकेगी।

750 नहीं, अब 1000 बेड का होगा लोहिया अस्पताल

लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि पहले से बन रहे सात मंजिला हॉस्पिटल में दो तल पर ओपीडी का प्रावधान था। लेकिन अब ओपीडी को अलग भवन में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे दो तल खाली होंगे। इन दो तलों को वार्ड में बदला जाएगा, जिससे लगभग 250 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था होगी। इससे अस्पताल की कुल क्षमता 1000 बेड हो जाएगी।

डॉक्टर, मरीज और तीमारदार के लिए आसान मूवमेंट

बताया जाता है कि नई संरचना का डिज़ाइन ऐसा होगा जिससे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज और तीमारदार आसानी से ओपीडी से भर्ती वार्ड तक जा सकें। यह कार्यप्रणाली इलाज की गुणवत्ता और गति दोनों को बेहतर बनाएगी। सभी प्रमुख विभागों की इमरजेंसी सेवाएं भी इसी नए परिसर में संचालित की जाएंगी। इससे गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा और भीड़ का दबाव भी पुराने परिसर से हटेगा।

पुराने परिसर में सिर्फ सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी

अस्पताल के निदेशक ने बताया कि पुराने परिसर में केवल सुपर स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी संचालित होगी। सामान्य विभागों के स्थानांतरण से जो स्थान खाली होगा, वहां सुपर स्पेशियलिटी बेड बढ़ाए जाएंगे और भर्ती की व्यवस्था की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!