TRENDING TAGS :
Varanasi News: एलबीएस अस्पताल में ₹11.65 करोड़ से होगा नया ओपीडी ब्लॉक और स्थल विकास, CC रोड निर्माण को भी मिली मंजूरी
Varanasi News: एलबीएस में ₹999.84 लाख की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जबकि इसके चारों तरफ स्थल विकास पर ₹165.33 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
एलबीएस अस्पताल में ₹11.65 करोड़ से होगा नया ओपीडी ब्लॉक और स्थल विकास (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी, उत्तर प्रदेश – वाराणसी जिले में सामुदायिक स्तर पर चिकित्सकीय और स्वास्थ्य सुविधाओं के लगातार विस्तार और सुदृढ़ीकरण के क्रम में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में सुधार, विस्तार एवं नवीनीकरण योजना के अंतर्गत, रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय (एलबीएस) के परिसर में नए ओपीडी ब्लॉक के भवन निर्माण और स्थल विकास कार्य के लिए ₹11.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, चिकित्सालय प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया और आकस्मिक विभाग के मार्गों पर सीसी रोड के निर्माण के लिए भी ₹54.28 लाख की अनुमति दी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।
विस्तृत परियोजना विवरण:
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एलबीएस में ₹999.84 लाख की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जबकि इसके चारों तरफ स्थल विकास पर ₹165.33 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। चिकित्सालय के प्रवेश मार्ग से टीबी वार्ड तक और आकस्मिक भवन के सामने पार्किंग क्षेत्र में भी सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।
कार्यदायी संस्था और लाभ:
इन सभी कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इन निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद वाराणसी सहित आसपास के अन्य जिलों के रोगियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा, आने वाले समय में रोगियों के बढ़ते दबाव को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी. सी. द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में बनने वाले ओपीडी भवन के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत निर्माण कार्यों की डिज़ाइन, कार्यान्वयन और निगरानी के लिए एक रोड मैप बनाया जा रहा है, जिसमें तकनीकी, वित्तीय, प्रबंधकीय और परिचालन संबंधित विस्तृत जानकारी शामिल रहेगी।
डॉ. द्विवेदी ने यह भी बताया कि लंबे समय से इस नए ओपीडी भवन की आवश्यकता चिकित्सालय परिसर में महसूस की जा रही थी। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसका लाभ वाराणसी के लोगों सहित गंगा पार के जिलों को भी मिलेगा। यह परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नया आयाम देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!