TRENDING TAGS :
Auraiya News: कैथावा में बनेगा आयुर्वेद चिकित्सालय का नया भवन, गांव-गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा
Auraiya News: यह चिकित्सालय 1 नवम्बर 1986 से पंचायत भवन में किराए पर संचालित हो रहा था। विभाग वर्तमान में ग्राम पंचायत को मात्र 15 रुपये प्रति माह किराया अदा कर रहा है।
auraiya news
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना विकासखंड अंतर्गत न्याय पंचायत कैथावा में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का नया भवन निर्माण होने जा रहा है। आयुष महानिदेशक मानवेंद्र सिंह ने इस भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। निर्माण कार्य यूपीपीसीएल को सौंपा गया है।
1986 से किराए पर संचालित हो रहा था पंचायत भवन
बताते चले कि यह चिकित्सालय 1 नवम्बर 1986 से पंचायत भवन में किराए पर संचालित हो रहा था। विभाग वर्तमान में ग्राम पंचायत को मात्र 15 रुपये प्रति माह किराया अदा कर रहा है। वर्षों से किराए के भवन में संचालित इस अस्पताल के लिए आयुष विभाग ने भूमि की मांग की थी। ग्राम प्रधान अनीता देवी ने ग्राम सभा संख्या 881 में 6000 वर्ग मीटर भूमि प्रस्तावित की, जिस पर नया भवन बनाया जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर अस्पताल का रखा गया था नाम
ग्राम सभा ने इस अस्पताल का नाम स्वतंत्रता सेनानी और बिधूना क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे स्व. गजेंद्र सिंह के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा है। यह सुझाव भाजपा की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की प्रदेश संयोजक मंजू सिंह द्वारा दिया गया था, जिसे विभाग को भेजा गया है। इस नए चिकित्सालय के निर्माण से कैथावा, हिंदूपुरवा, सिंहपुर, रायपुर, धरमंगदपुर समेत दर्जनों गांवों के लोगों को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीणों को अब दूरदराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
भवन निर्माण की स्वीकृति की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने आशा जताई है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। यह योजना न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि ग्रामीण जनजीवन को सीधे लाभ पहुंचाने वाली पहल के रूप में देखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!