Varanasi News: काशी-सारनाथ एक्शन प्लान: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के लिए बैठक की, 18 चिन्हित स्थानों पर होगा काम

Varanasi News: मंडलायुक्त, वाराणसी की अध्यक्षता में 28 जून 2025 को हुई पिछली बैठक के क्रम में, उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में यह बैठक उपाध्यक्ष कार्यालय में आयोजित की गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 July 2025 10:38 PM IST
Varanasi News: काशी-सारनाथ एक्शन प्लान: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के लिए बैठक की, 18 चिन्हित स्थानों पर होगा काम
X

Varanasi News: पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित काशी और सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर आज वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। मंडलायुक्त, वाराणसी की अध्यक्षता में 28 जून 2025 को हुई पिछली बैठक के क्रम में, उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में यह बैठक उपाध्यक्ष कार्यालय में आयोजित की गई। इसका उद्देश्य चिह्नित 18 स्थानों पर कार्ययोजना को बिंदुवार लागू करना था।

एयरपोर्ट से गोदौलिया तक के मुख्य मार्ग पर विशेष फोकस

चिन्हित किए गए 18 स्थानों पर विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से एयरपोर्ट से गिलट बाजार होते हुए मैदागिन और फिर गोदौलिया तक का मुख्य मार्ग शामिल है, जिसके सौंदर्यीकरण हेतु उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रमुख निर्देश और कार्ययोजना:

बैठक में विभिन्न विभागों को निम्नलिखित जिम्मेदारियां सौंपी गईं:

सड़क और फुटपाथ की मरम्मत: सड़क के किनारे स्थित भवन व दुकान के बीच कच्चे पैच को पक्का कराने और टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत का कार्य PWD से समन्वय स्थापित कर प्राधिकरण करेगा।

साइन बोर्ड और तारों का जंजाल: नगर निगम को दुकानों पर लगे बेतरतीब साइन बोर्ड हटाने के निर्देश दिए गए हैं, और नए साइनेज बोर्ड प्राधिकरण द्वारा लगाए जाएंगे। सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर की फेंसिंग और पोल की पेंटिंग का कार्य विद्युत अनुभाग के सहयोग से निर्माण अनुभाग सुनिश्चित करेगा। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और अन्य तारों के जंजाल को नगर निगम द्वारा हटवाया जाएगा।

मीडियन और यूरीनल का सौंदर्यीकरण: मार्गों में स्थापित मीडियन की मरम्मत/पेंटिंग का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। टूटे माउंटेड गमला होल्डरों को हटाना/मरम्मत का कार्य नगर निगम करेगा। मीडियन में लगे पौधों को व्यवस्थित करना, सड़क किनारे बने यूरिनल/सार्वजनिक शौचालयों का री-डिजाइन/सुंदरीकरण, और आवश्यकता पड़ने पर पुनर्निर्माण का कार्य भी नगर निगम के जिम्मे होगा।

थीम-बेस्ड फसाड पेंटिंग: प्रस्तावित रूट के किनारे पड़ने वाले भवनों/दुकानों आदि का थीम-बेस्ड फसाड पेंटिंग का कार्य प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा।

अनाधिकृत बिलबोर्ड और पोस्टर हटाना: भवनों के ऊपर स्थापित अनाधिकृत बिलबोर्ड को स्ट्रक्चर सहित हटाना और चिह्नित 18 स्पॉट/रूट के पूरे मार्ग पर लगे बैनर/पोस्टर, दीवारों पर, पुल के पिलर पर, पुल के एप्रोच दीवार पर लगे पोस्टर, वॉल राइटिंग को हटाने का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाएगा।

ट्रैफिक प्रबंधन: मैदागिन से गोदौलिया तक के मार्ग पर अनाधिकृत ई-रिक्शा, केबल रिक्शा, थ्री-व्हीलर के प्रवेश को रोकने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर आवश्यकतानुसार स्थायी/अस्थायी बोलार्ड स्थापित किए जाएंगे।

ठेले/खोमचों का री-डिजाइन: सड़कों के किनारे लगे ठेले/खोमचों को सारनाथ क्षेत्र में किए गए कार्यों की तर्ज पर री-डिजाइन किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम एवं डूडा को निर्देशित किया गया है।

हाइजीनिक रोडसाइड ईटरीज: सड़कों के किनारे स्थित चाय की दुकानों और रोडसाइड ईटरीज के फसाड को स्टैंडर्डाइज्ड डिजाइन के अनुसार परिवर्तित कराया जाएगा, और खाद्य सुरक्षा विभाग को इन्हें हाइजेनिक तरीके से खाने-पीने की चीजें बनाने/परोसने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण: गिलट बाजार चौराहा, भोजूबीर चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, तेलियाबाग चौराहा, लहुराबीर चौराहा, कबीर मठ, मैदागिन चौराहा, काल भैरव चौराहा और गोदौलिया चौराहा का सौंदर्यीकरण व आवश्यकतानुसार नवीनीकरण/री-डिजाइन का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

बैठक में जिला प्रशासन, अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम की टीम, तथा प्राधिकरण से अपर सचिव, नगर नियोजक व निर्माण अनुभाग एवं विद्युत् अनुभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल काशी और सारनाथ को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!