TRENDING TAGS :
UP: काशी में होगी 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत चार राज्यों के सीएम होंगे शामिल
UP: अमित शाह काशी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। काशी में इस बैठक का आयोजन पहली बार होने जा रहा है।
amit shah
UP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। अमित शाह काशी में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। काशी में इस बैठक का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इससे पूर्व 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन उत्तराखंड में हुआ था। गृह मंत्री सोमवार शाम लगभग छह बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से होकर गृह मंत्री और चार राज्यों के सीएम काल भैरव के मंदिर पहुंचेंगे। जहां वह बाबा काल भैरव के दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम के लिए नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी अतिथियों के लिए काशी में रात्रिभोज की व्यवस्था की गयी है।
होटल ताज में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे से लेकर दो बजे तक होगी। बैठक में चार राज्यों समेत देश की सुरक्षा और विकास सहित कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय के साथ ही नीति आयोग और अंतर राज्य परिषद के अफसर भी शामिल होंगे।
बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चार राज्यों के सीएम के जनपद आगमन पर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही उस मार्ग पर जाएं, जिस तरफ वीआईपी को आना-जाना है।
बाबतपुर एयरपोर्ट से कालभैरव और विश्वनाथ मंदिर जाने के दौरान शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सगुनहां तिराहे से कोई भी वाहन न बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न शहर की तरफ जाने दिया जाएगा। हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा। वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। व्यास मोड़ और भेलखा मोड़ तिराहे से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाजिदपुर चौराहे से किसी वाहन को हरहुआ चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। गिलट बाजार तिराहे से किसी वाहन को भोजूबीर तिराहे और तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड और शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
भोजूबीर तिराहे से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस और गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोलघर कचहरी से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आंबेडकर चौराहे और अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
सेंट्रल जेल चौराहे से किसी वाहन को जेपी मेहता तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को फुलवरिया और शिवपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। जेपी मेहता तिराहे से किसी वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। आंबेडकर चौराहे से किसी वाहन को गोलघर और कचहरी चौराहे और होटल ताज की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को जेपी मेहता कॉलेज तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
गोलघर कचहरी से किसी वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को एलटी कॉलेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। हिमांशु मोड़ तिराहे से किसी वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हिमांशु मोड़ तिराहे से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पुलिस लाइन चौराहे से किसी वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहे और अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। ताड़ीखाना तिराहे से किसी वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
अंधरापुल से किसी वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। लहुराबीर चौराहे से किसी वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
तेलियाबाग तिराहे से किसी वाहन को चौकाघाट चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को मरीमाई अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। विश्वेश्वरगंज तिराहे से किसी वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
पिपलानी कटरा, कबीरमठ तिराहे से किसी वाहन को मैदागिन चौराहे और लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहे से किसी वाहन को कबीरचौरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को डीएवी कॉलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। प्रदीप होटल कट से किसी वाहन को लहुराबीर चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge