TRENDING TAGS :
Lucknow News: ठाकुरगंज अस्पताल की इमरजेंसी टिन शेड में! शासन से बजट का इंतजार, नया तीन मंजिला भवन होगा तैयार जल्द
Lucknow News: ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी का विस्तार होना था । शासन से बजट मिलने का इंतजार, टिन शेड में संचालित हो रही इमरजेंसी।
Thakurganj Hospital's emergency is in a tin shed Waiting for budget from the government a new three-storey building will be ready soon
Lucknow news: बजट के अभाव में ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी टीन शेड में संचालित हो रही है। शासन को अस्पताल की ओर से अबतक कई बार इसके लिए पत्र लिख अस्पताल प्रशासन ने बजट की मांग की है। लेकिन, शासन की ओर से अभी तक बजट नहीं जारी किया जा सका है। जिससे निर्माण एजेंसी से काम शुरू नहीं हुआ है। अस्पताल के अफसरों का कहना है कि इस माह बजट मिलने की उम्मीद है। बजट मिलते ही इमरजेंसी के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में करीब 200 बेड का संचालन किया जा रहा है। रोजाना ओपीडी में एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। खून एक्सरे समेत दूसरी कई प्रकार की जांचें की जाती हैं। अस्पताल में गायनी, ईएनटी, आर्थोपेडिक समेत अन्य विभाग का संचालन हो रहा है। अभी तक अस्पताल की इमरजेंसी टिनशेड के नीचे ही संचालित की जा रही है। बारिश होने पर पानी टपकने लगता है। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के बेड को इधर-उधर करके किसी तरह इलाज मुहैया कराया जाता है। अस्पताल प्रशासन ने तीन मंजिला इमरजेंसी भवन बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को पिछले साल भेजा था। निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए से अधिक राशि की मांग की गई थी। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद भी बजट की राशि जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में करीब दो माह से निर्माण कार्य अटका हुआ है।
इस महीने बजट की पूरी उम्मीद
अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि इसी माह बजट शासन से मिलने की पूरी उम्मीद है। उसके बाद इमरजेंसी का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से करवाया जाएगा। तीन मंजिला इमरजेंसी भवन में कुल 24 बेड होंगे। इसमें आठ बेड का एचडीयू यूनिट, इमरजेंसी व ओटी, पैथालॉजी और रेडियोलॉजी विभाग यहां पर स्थापित किए जाएंगे।
इमरजेंसी शिफ्ट होगी
अस्पताल में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इमरजेंसी को वहां से हटाकर चेस्ट ओपीडी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। वहां पर टीबी और सामान्य मरीजों की भर्ती के लिए बेड रखे जाएंगे। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि ओपीडी परिसर में ही इमरजेंसी की ओटी भी शुरू होगी, जिससे छोटे ऑपरेशन वहीं किए जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!