TRENDING TAGS :
Lucknow News: सिविल अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से बढ़ी भर्ती होने वाले मरीजों की समस्या
Lucknow News: भर्ती होने वाले मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए लगातार किया जाता है उपयोग
Lucknow News
Lucknow News: यूपी की राजधानी के हज़रतगंज स्थित सिविल अस्पताल की लिफ्ट में खराबी आने से अस्पताल के प्रथम तल तक मरीजों को शिफ्ट करने में समस्या बढ़ गयी है। एक लिफ्ट पर लोड बढ़ने से वो भी समय-समय पर बंद हो जा रही है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन अब लिफ्ट को सही करने की कवायद कर रहा है।
हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में रोजाना सैकड़ो की संख्या में मरीज अस्पताल में परामर्श और इलाज के लिए आते हैं। वहीं, इसके अलावा इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या अलग होती है, जिन्हें या तो प्राथमिक उपचार देकर वापस घर भेज दिया जाता है या फिर ऐसे मरीज जो की गंभीर रूप से बीमार हो या फिर एक्सीडेंट के कारण अस्पताल में पहुंचते हैं, उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। जब मरीज को कुछ देर इमरजेंसी में रखने के बाद में वार्ड में शिफ्ट किया जाता है, तब अस्पताल के प्रथम तल पर उन्हें लिफ्ट के जरिए वार्ड में ले जाया जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से अस्पताल की लिफ्ट खराब होने के वजह से मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने में समस्या आ रही। बता दें कि अस्पताल प्रशासन दो लिफ्ट में से एक लिफ्ट को बनवाने में सफलता हासिल कर पाया है। जबकि दूसरी लिफ्ट अभी भी खराब पड़ी है।
मरीजों के अलावा वीवीआईपी, वीआईपी और डॉक्टर भी करते हैं इस्तेमाल
सिविल अस्पताल में लगी दोनों लिफ्ट को अस्पताल में अक्सर इलाज के लिए आने वाले मरीजों के अलावा वीवीआईपी, वीआईपी, डॉक्टर व कर्मी सब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि अस्पताल में लगी हुई दोनों लिफ़्ट पर उपयोग का भार काफी ज्यादा है। जब दोनों लिफ्ट में एक सिर्फ मरीज और दूसरी डॉक्टर के उपयोग के लिए रखी गई है। लेकिन सबके द्वारा किए जाने वाले इसके अत्यधिक इस्तेमाल से अस्पताल के लिफ्ट कई बार खराब हो जाती है, और इसका दुष्परिणाम मरीजों को भुगतना पड़ता है।
एक लिफ्ट हुई है ठीक दूसरी के लिए हो रहा प्रयास
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश श्रीवास्तव से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों लिफ्ट खराब हुई थी। लेकिन, इनमें से एक लिफ्ट कल ही बना दी गई थी जबकि दूसरी लिफ्ट को बनाने का काम चल रहा है जल्दी या लिफ्ट भी वापस रिपेयर होकर शुरू हो जाएगी। मरीज को सुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!