TRENDING TAGS :
Lucknow News: ईएसआई अस्पताल में मरीजों को चढ़ा दी एक्सपायरी इजेक्शन, मरते मरते बचे चार मरीज
Lucknow News: हरदोई निवासी तारा को पेट दर्द की शिकायत हुई। बेटे ओमप्रकाश ने रविवार मां को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया। आरोप हैं कि मां को एक्सपायर सिफ्लॉक्स इंजेक्शन वीगो के माध्यम से चढ़ाया गया।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी के सरोजनीनगर स्थित ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही से मरीजों की जान जाते जाते बची। अस्पताल में मरीजों को एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ा दिया गया। इसके बाद जब एक साथ चार मरीजों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों का ध्यान इंजेक्शन की बोतल पर गया। और परिजनों को इंजेक्शन के एक्सपायर होने का पता चला। अस्पताल द्वारा की गई इस लापरवाही के बाद मरीजों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरदोई निवासी तारा को पेट दर्द की शिकायत हुई। बेटे ओमप्रकाश ने रविवार मां को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया। आरोप हैं कि मां को एक्सपायर सिफ्लॉक्स इंजेक्शन वीगो के माध्यम से चढ़ाया गया। इंजेक्शन की बोतल पर दवा निर्माण की तारीख दिसंबर 2021 दर्ज थी।
जबकि नवम्बर 2024 में दवा एक्सपायर हो गई थी। पारा निवासी रीता अवस्थी बेड नम्बर एक पर भर्ती हैं। भाई शशिकांत मिश्र ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ ने एक्सपायर दवा वीगो के माध्यम से चढ़ा दी। मरीज की हालत बिगड़ने लगी। परिवारीजनों ने शीशी पर दवा के एक्सपायरी तारीख दी। जो कि नवम्बर 2024 में पूरी हो चुकी थी। दो अन्य मरीजों को एक्सपायर दवा चढ़ाने की बात कही गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!