TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: एक साल पहले उद्घाटन हुआ वेटिंग हॉल आज तक बंद, मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के CHC खमरिया में ऐरा चीनी मिल द्वारा बनवाए गए लाखों रुपये के वेटिंग हॉल का उद्घाटन एक साल पहले हुआ, लेकिन आज तक ताला नहीं खुला। मरीजों को हो रही भारी परेशानी, जिम्मेदार अधिकारी मौन।
Lakhimpur Khiri Waiting Hall Issue (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जनपद के खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए बनाए गए वेटिंग हॉल की चाबी एक साल पहले उद्घाटन के समय तो अस्पताल को सौंपी गई, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से तब से अब तक उस वेटिंग हॉल का ताला नहीं खुला। परिणामस्वरूप, मरीजों और उनके परिजनों को खुले में बैठने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है।
एक साल से बंद है वेटिंग हॉल, जिम्मेदार चुप
सीएचसी खमरिया में करीब एक वर्ष पूर्व ऐरा चीनी मिल के प्रबंधक आलोक सक्सेना ने लाखों रुपये खर्च कर अस्पताल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक आधुनिक वेटिंग हॉल बनवाया था। नवम्बर 2024 में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पंकज भार्गव की उपस्थिति में इसका औपचारिक उद्घाटन भी किया गया था। पर दुर्भाग्यवश, उद्घाटन के बाद से आज तक इस हॉल का दरवाज़ा आमजन के लिए नहीं खुला।
मरीजों को झेलनी पड़ रही गर्मी और धूप
वेटिंग हॉल के बंद रहने से अस्पताल आने वाले मरीज और उनके तीमारदार खुले में धूप, बारिश और असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोग और स्वास्थ्यकर्मी इस मुद्दे से भलीभांति अवगत हैं, पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है।
स्थानीय नेताओं ने चेताया, जरूरत पड़ी तो आंदोलन होगा
इस गंभीर लापरवाही पर कस्बा निवासी युवा भाजपा नेता निर्भय मिश्रा, ऋषि अवस्थी और अशोक जायसवाल ने प्रशासन को चेताया है कि यदि शीघ्र ही वेटिंग हॉल आमजन के लिए नहीं खोला गया, तो वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge