TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: परेवा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित, योग और यूनानी पद्धति से दी जीवनशैली सुधार की सीख
Lakhimpur Kheri News: शिविर में योग और यूनानी चिकित्सा पद्धति से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, गठिया जैसी बीमारियों के इलाज और बचाव के उपाय बताए गए।
Health Awareness Camp (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: खमरिया सीएचसी से संबद्ध परेवा गांव में गुरुवार को आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस (National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases and Stroke) के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग और यूनानी चिकित्सा पद्धति से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, गठिया जैसी बीमारियों के इलाज और बचाव के उपाय बताए गए।
योग से निरोग जीवन का संदेश
योग प्रशिक्षक डॉ. विजय कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को धनुरासन, मंडूकासन, ताड़ासन, चक्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम और सूक्ष्म योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि नियमित सूर्य नमस्कार और योगासन न केवल शारीरिक बीमारियों से लड़ने में मददगार हैं, बल्कि मानसिक शांति और प्रतिरक्षा क्षमता भी बढ़ाते हैं।
डॉ. विजय कुमार ने लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव, जीवनशैली में सुधार और संतुलित आहार के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में फार्मासिस्ट फरहान किदवई और काउंसलर विकास कुमार ने भी प्रतिभाग किया और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge