KGMU में बनेंगे अत्याधुनिक मल्टीस्टोरी भवन ! मिलेंगी डेंटल से लेकर क्रिटिकल केयर तक की सुविधाएं, ईपीसी मोड पर होगा निर्माण

KGMU Latest Update Lucknow: इस प्रक्रिया के जरिए जहां एक ओर दंत विज्ञान संकाय के लिए नए बहुमंजिला भवन का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स और एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर को नया ठिकाना मिलेगा।

Virat Sharma
Published on: 1 July 2025 5:18 PM IST
KGMU Latest Update, Lucknow
X

KGMU Latest Update, Lucknow

KGMU Latest Update, Lucknow: प्रदेश के प्रत्येक नागरिकों तक उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बड़े स्तर पर फोकस कर रही है। प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प और भविष्य की जरूरतों के आधार पर विकास की प्रक्रिया जारी है और इस कड़ी में सीएम योगी के निर्देशों को ध्यान में रखकर लगातार प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसी कड़ी में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित दंत विज्ञान संकाय और क्वीनमैरी अस्पताल के एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त मल्टीस्टोरी भवनों से युक्त करने की तैयारी है। इस प्रक्रिया के जरिए जहां एक ओर दंत विज्ञान संकाय के लिए नए बहुमंजिला भवन का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स और एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर को नया ठिकाना मिलेगा।

इस कार्य को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल (तकनीकी) के अंतर्गत नियोजन विभाग ने 198 करोड़ रुपए का खाका तैयार किया है। सभी निर्माण व विकास कार्यों को ईपीसी मोड पर दो वर्षों की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रक्रिया पूरी होने पर यह प्रयास मरीजों के लिए भविष्य की जरूरतों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का मार्ग सुनिश्चित करेगा।

दो मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण, 5 मंजिला होगा दंत विज्ञान संकाय

तैयार खाके के अनुसार, केजीएमयू के अंतर्गत दंत विज्ञान संकाय और प्रस्तावित एपेक्स वुमेन हेल्थ सेंटर के लिए दो मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स तैयार किए जाएंगे। एक ओर, दंत विज्ञान संकाय समेत 5 अन्य चिकित्सा संकायों को स्थापना 5 मंजिला इमारत में की जाएगी। वहीं, एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर की स्थापना 9 मंजिले भवन में की जाएगी।

यहां एनआईसीयू, क्रिटिकल केयर, मेडिसिन तथा पीडियाट्रिक्स समेत विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ मरीजों को मिलेगा। नए दंत विज्ञान संकाय का निर्माण वर्तमान संकाय के पीछे केजीएमयू परिसर में ही किया जाएगा। यहां बनने वाले नए मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर ओरल मेडिसिन व रेडियोलॉजी, पहली मंजिल पर कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री व एंडोडॉन्टिक्स, दूसरी मंजिल पर पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री, तृतीय तल पर ऑर्थोडॉन्टिक्स व डेंटोफेशियल ऑर्थोपीडिक्स तथा चतुर्थ खंड पर ओरल पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग की स्थापना होगी।

इसके साथ ही, परिसर में 200 सीटिंग कैपेसिटी युक्त मल्टीपर्पज हॉल तथा पार्किंग, सिक्योरिटी रूम, 2000 स्क्वेयर फीट के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का निर्माण व विकास किया जाएगा।

एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर में होंगे 3 बेसमेंट, क्रिटिकल केयर समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

केजीएमयू के अंतर्गत क्वीनमैरी अस्पताल में जिस एपेक्स वुमन हेल्थ सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है वह कई मायनों में विशिष्ट है। यह भवन भूतल से 9 मंजिल ऊंचा होगा जबकि इसमें तीन तल के बेसमेंट का निर्माण होगा। ग्राउंड फ्लोर भी लोअर ग्राउंड फ्लोर (यूटिलिटी फ्लोर) और अपर ग्राउंड फ्लोर में विभाजित होगा। प्रथम तल पर प्रसूति विभाग की ओपीडी होगी जो कि हाई रिस्क पेशेंट्स के लिए डेडिकेटेड होगा। दूसरे तल पर प्रसूति विभाग के अंतर्गत हाई रिस्क केटेगरी के मरीजों के वॉर्ड का निर्माण किया जाएगा।

तृतीय तल पर लेबर रूम, इमर्जेंसी ऑपरेशन थिएटर व पोस्ट ऑपरेटिव कॉम्पलेक्स होगा। चतुर्थ तल पर डिपार्टमेंट ऑफ क्रिटिकल केयर व मेडिसिन के अंतर्गत मैटरनल आईसीयू, पंचम तल पर एनआईसीयू तथा छठे तल पर पीडियाट्रिक्स सीसीएम आईसीयू का निर्माण होगा।

इसी प्रकार 7वीं तल पर रीप्रोडक्टिव एंड फीटल मेडिसिन फ्लोर, अष्टम तल पर इलेक्टिव ओटी फ्लोर तथा नवम तल पर फैकल्टी फ्लोर का निर्माण होगा जिसमें सीसीएम, प्रसूति विज्ञान तथा नवजात शिशु संकाय के चिकित्सक व अन्य विशेषज्ञों के कक्ष बनेंगे। इसके अतिरिक्त परिसर में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जाएगा जिसमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी, एचवीएसी व लिफ्ट की स्थापना प्रमुख है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!