TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में AAP का संकल्प शिविर, पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारी तेज
Meerut News: सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी यूपी की सड़कों पर उतरे।
Meerut News: उत्तर प्रदेश में आगामी जिला पंचायत चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने बुधवार को मेरठ में एकदिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया। पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी यूपी की सड़कों पर उतरे।
संजय सिंह ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी की राजनीति का केंद्र बिंदु केवल धर्म और ध्रुवीकरण रह गया है। यूपी में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अत्याचार चरम पर है, और यही अब हमारे संघर्ष का मुद्दा होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी और जनसरोकार के मुद्दों को लेकर गांव-गांव अभियान चलाएगी।
‘मैक्सिको मॉडल’ पर चल रही है सरकार: अवध ओझा
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और शिक्षाविद अवध ओझा ने भी भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि "मौजूदा सत्ता व्यवस्था ‘मैक्सिको मॉडल’ की तर्ज पर चल रही है, जहां लोकतांत्रिक संस्थानों पर एक व्यक्ति का नियंत्रण है।" उन्होंने निजी स्कूल माफिया, बिगड़ी सरकारी शिक्षा व्यवस्था और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमलों जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे शिक्षित और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
सोशल मीडिया को बनाया जाएगा जनसरोकार का औजार
दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और यूपी सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की रणनीति पर प्रशिक्षित किया।
उन्होंने कहा कि "स्थानीय समस्याएं चाहे बिजली, पानी, सड़क की हों या स्कूल-अस्पताल की, उन्हें सोशल मीडिया पर उठाना ही आज की राजनीतिक सक्रियता की पहचान है।"
संगठन विस्तार की रणनीति और संघर्ष का आह्वान
पश्चिम यूपी प्रभारी एडवोकेट सोमेन्द्र ढाका ने कहा कि पार्टी का फोकस संगठन विस्तार के साथ-साथ जनता के मुद्दों पर सशक्त आंदोलन खड़ा करने पर है।
"प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी अब चुप नहीं बैठेगी। हर ज़िले में जनता की आवाज़ बुलंद की जाएगी।" इस संकल्प शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, अरविंद बालियान (मुज़फ्फरनगर), राकेश अवाना (नोएडा), ओमवीर सेन (बागपत), निमित्त यादव (बुलंदशहर), शैलेंद्र लोधी (अलीगढ़), संजीव कौशिक सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge