TRENDING TAGS :
Meerut News: चार जिलों की चौकस पुलिस, सेवा में अव्वल — मेरठ रेंज ने रचा नया कीर्तिमान!
Meerut News: DIG कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिटीजन पोर्टल पर आने वाले आवेदन, जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, घरेलू सहायता और कर्मचारी सत्यापन, को निर्धारित 15 दिनों की सीमा में निपटाना अनिवार्य है।
मेरठ रेंज के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ की पुलिस सेवा में अव्वल (DIG कलानिधि नैथानी) (Photo- Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को जनसेवा से जोड़ने की दिशा में मेरठ परिक्षेत्र ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ — इन चार जिलों ने नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण में 100% सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
DIG कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिटीजन पोर्टल पर आने वाले आवेदन, जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, घरेलू सहायता और कर्मचारी सत्यापन, को निर्धारित 15 दिनों की सीमा में निपटाना अनिवार्य है। इन चारों जिलों ने न सिर्फ समयसीमा का पालन किया, बल्कि एक भी मामला लंबित नहीं छोड़ा।
सेवा के आँकड़े:
मेरठ: 820 आवेदन
बुलंदशहर: 441 आवेदन
बागपत: 270 आवेदन
हापुड़: 160 आवेदन
कुल आवेदन: 1691 | निस्तारण: 100%
DIG नैथानी ने बताया कि गत माह सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नागरिक सेवाओं को प्राथमिकता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए। निर्देशों का पालन करते हुए जनपदीय पुलिस टीमों ने बेहद सजगता और तत्परता से कार्य किया, जिसका प्रतिफल आज जनता के सामने है।
उन्होंने चारों जनपदों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह की जिम्मेदारी, तत्परता और निष्ठा के साथ कार्य करते रहना चाहिए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर और मजबूत हो सके।
मेरठ रेंज का यह प्रदर्शन राज्यभर की पुलिस इकाइयों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge