TRENDING TAGS :
Meerut News: नौचंदी मेला चमकाने में जुटा प्रशासन, डीएम बोले- अबकी बार व्यवस्था शानदार!, चूके तो जवाबदेही तय होगी
Meerut News: मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का इंतजार खत्म होने को है, लेकिन उससे पहले जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने अफसरों की मीटिंग में ठोक दी जिम्मेदारी की ताल।
Administration busy in making Nauchandi fair shine DM said This time arrangements are great (Social Media)
Meerut News: मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का इंतजार खत्म होने को है, लेकिन उससे पहले जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने अफसरों की मीटिंग में ठोक दी जिम्मेदारी की ताल। साफ-साफ कह दिया “मेला चमकना चाहिए, कोई कोताही नहीं चलेगी!”
मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने विकास भवन सभागार में अफसरों की क्लास ली और साफ कहा कि तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम ने कहा कि नौचंदी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, शहर की पहचान है। इसलिए हर छोटी-बड़ी चीज़ पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
- नौचंदी मेला प्रांतीयकृत है, इसकी गरिमा और परंपरा को बनाए रखना जरूरी
- हर समिति चाहे वो दुकान आवंटन हो या सफाई समय से काम पूरा करें
- सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो
- मेला स्थल के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश
- पटेल मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन जल्द करें
- फॉगिंग, पार्किंग और सड़क निर्माण का काम प्राथमिकता पर हो
अफसरों की पूरी फौज रही मौजूद
इस बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह, एडीएम नगर बृजेश सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए।
नौचंदी मेला इस बार न सिर्फ सांस्कृतिक बल्कि व्यवस्थाओं के लिहाज से भी मिसाल बनने जा रहा है, बशर्ते तैयारियां तय समय पर पूरी हों।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge