TRENDING TAGS :
Meerut News: मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हमला- 'आप' बोली-किसानों की पगड़ी उछालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!
Meerut News: आम आदमी पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के सिरमौर, किसानों की आवाज़, राकेश टिकैत जी पर हमला हुआ। यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि किसानों के हौसले, संघर्ष और सम्मान पर सीधा वार है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की सड़कों पर लोकतंत्र को लाठी-डंडों से कुचलने की शर्मनाक कोशिश हुई। आम आदमी पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के सिरमौर, किसानों की आवाज़, राकेश टिकैत जी पर हमला हुआ। यह हमला किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि किसानों के हौसले, संघर्ष और सम्मान पर सीधा वार है।
"पगड़ी गिराने वालों, याद रखो… यह सिर्फ कपड़ा नहीं, किसानों की इज़्ज़त है!"
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि भाजपा समर्थित संगठन के कथित कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ टिकैत जी को निशाना बनाया, बल्कि उनकी पगड़ी तक ज़मीन पर फेंक दी — वो पगड़ी जो किसान की शान, भारत की संस्कृति और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह दृश्य हर उस भारतीय के दिल को चीर गया, जो खेत-खलिहान से जुड़ा है।
-क्या अब सवाल पूछना अपराध है?
-क्या किसान होना गुनाह है?
-क्या सरकार की आलोचना का जवाब अब लाठी और गुंडागर्दी है?
अंकुश चौधरी ने कहा कि इस पूरी घटना ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुजफ्फरनगर प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की निष्क्रियता बता रही है कि सत्ता के इशारे पर लोकतंत्र को रौंदा जा रहा है।
हमारी तीन सीधी मांगे हैं
-श्री टिकैत पर हमला करने वाले सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
-इस घटना में संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।
-किसान नेताओं और आंदोलनों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत का भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धक्का–मुक्की भी हुई और उनके सिर से पगड़ी भी गिर गई. इतना ही नहीं राकेश टिकैत के सिर पर लाठी मारने का भी आरोप है, इस हंगामे के बीच पुलिस ने राकेश टिकैत को सुरक्षित निकाला।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge