Meerut News: भाजपा नेता विनीत शारदा बोले – “आपका अपमान, हमारा अपमान, अपराधियों को नहीं बख्शेंगे”

Meerut News: शास्त्री नगर में पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, बोले– अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो, अन्यथा सख्त कदम उठाएंगे।

Sushil Kumar
Published on: 24 Oct 2025 7:40 PM IST
BJP leader Vineet Sharda says – “Your insult, our insult, criminals will not be spared”
X

भाजपा नेता विनीत शारदा बोले – “आपका अपमान, हमारा अपमान, अपराधियों को नहीं बख्शेंगे” (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 24 अक्टूबर। डी ब्लॉक, शास्त्री नगर में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत अग्रवाल (विनीत शारदा) ने पीड़ित परिवार सत्यम रस्तोगी से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि “आपका अपमान हमारा अपमान है, आपका सम्मान हमारा सम्मान। अपराधियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं होगी।”

विनीत ने स्पष्ट किया कि सरकार अपराधियों के खिलाफ बिल्कुल सख्त है। “एक अधिकारी निलंबित हुआ है, लेकिन अपराधी की जल्द गिरफ्तारी होना जरूरी है। अगर अपराधी नहीं पकड़े गए, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हमारी सरकार में अपराधियों को माफी नहीं, बल्कि कड़ी सजा ही मिलेगी।”

उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के बारे में भी जोरदार बयान दिया: “राष्ट्र मेरा धर्म है, पार्टी मेरी मां है और व्यापारी मेरी आत्मा। मैं व्यापारी समुदाय का उत्पीड़न कभी सहन नहीं करूंगा। समाजवादी सरकार में जब भी व्यापारी पर अन्याय हुआ, मैं उनकी ढाल बनकर खड़ा रहा। अब मोदी-योगी सरकार में हर अपराध का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।”

विनीत ने मेरठ जोन के वरिष्ठ अधिकारी A.D.G. से फोन पर बातचीत कर कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से इसे प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।

पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता के इस कदम को सराहा। विनीत ने परिवार को हर संभव प्रशासनिक मदद देने का भरोसा दिया और कहा कि उनके प्रयास हमेशा समाज और व्यापारी समुदाय की सुरक्षा और भलाई के लिए होंगे।

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार लोकल सोशल मीडिया रिएक्शन में लोगों का कहना है कि “विनीत शारदा ने जो कहा, वह सीधे दिल से कहा। अब अपराधियों की नींद उड़ने वाली है।”

“मोदी-योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई छुट नहीं!”

इस मुलाकात ने स्थानीय लोगों और व्यापारी समुदाय में सुरक्षा और न्याय की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, साथ ही यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया कि अब कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!