Meerut News: भाकियू का महाशिविर 16 से 18 जून तक, टिकैत करेंगे समीक्षा, हो सकता है बड़े आंदोलन का ऐलान

Meerut News: भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने शनिवार को बताया कि शिविर में जनपद मेरठ के हालात पर विशेष चर्चा होगी। अधिकारियों की उदासीनता, किसानों के शोषण और थानों-तहसीलों में हो रही अनदेखी पर मंथन किया जाएगा।

Sushil Kumar
Published on: 14 Jun 2025 7:58 PM IST
BKU mahashivir from June 16 to 18 may Be Annaunce big movement by Rakesh tikait news in Hindi
X

भाकियू का महाशिविर 16 से 18 जून तक, टिकैत करेंगे समीक्षा, हो सकता है बड़े आंदोलन का ऐलान (Photo- Newstrack)

Meerut News: किसानों की आवाज बुलंद करने और संगठन की दिशा तय करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर 16 से 18 जून तक हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। इस महाशिविर में मेरठ जनपद से हजारों किसानों के शामिल होने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने शनिवार को बताया कि शिविर में जनपद मेरठ के हालात पर विशेष चर्चा होगी। अधिकारियों की उदासीनता, किसानों के शोषण और थानों-तहसीलों में हो रही अनदेखी पर मंथन किया जाएगा। साथ ही, मेरठ में एक बड़े किसान आंदोलन की रणनीति पर भी विचार हो सकता है।

राकेश टिकैत खुद लेंगे मेरठ की समीक्षा

शिविर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत स्वयं मेरठ जनपद की समीक्षा करेंगे। जिलाध्यक्ष चौधरी के अनुसार, टिकैत के सामने मेरठ की जमीनी समस्याएं रखी जाएंगी और उनसे भविष्य की दिशा को लेकर मार्गदर्शन लिया जाएगा।

गांव-गांव में बैठकों का सिलसिला तेज

चिंतन शिविर को लेकर संगठन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कंकरखेड़ा के नंगलाताशी, मवाना के पिलाना और सरधना के सरूरपुर गांवों में बैठकों का आयोजन कर ग्राम इकाइयों से किसानों को शिविर में शामिल होने का आह्वान किया गया।

बैठकों में हर्ष, बबलू, सनी प्रधान, सुनील, हरेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र डूंगर, विनोद पुनिया, कृष्णपाल पुनिया, मोनू टिकरी, देशपाल, सतबीर सिंह, रामबोस दबथवा और जवाहर जिटौली जैसे संगठन के मजबूत चेहरे मौजूद रहे।

भाकियू की इस तीन दिवसीय मंथन बैठक से न केवल आंदोलन की दिशा तय होगी, बल्कि किसानों की आवाज एक बार फिर सरकार की नींद तोड़ने के लिए तैयार होती दिख रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!