Meerut News: नेहरू को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश

Meerut News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पश्चिम यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने ऐलानिया लहजे में कहा: "यह अभियान कागजों का नहीं, जमीनी लड़ाई का है। हर वार्ड, हर बूथ तक कांग्रेस की मौजूदगी होगी।"

Sushil Kumar
Published on: 27 May 2025 5:00 PM IST
Organization creation campaign launched with tribute to Nehru, new passion shown in workers
X

नेहरू को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं में दिखा नया जोश (Photo- Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को कांग्रेस ने एक बार फिर ताल ठोक दी। चैंबर ऑफ कॉमर्स, कैंट में जुटे दर्जनों नेता और पदाधिकारी जब एक मंच पर आए, तो संदेश साफ था — अब संगठन को जड़ से मजबूत किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पश्चिम यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने ऐलानिया लहजे में कहा: "यह अभियान कागजों का नहीं, जमीनी लड़ाई का है। हर वार्ड, हर बूथ तक कांग्रेस की मौजूदगी होगी।"

बैठक की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देकर हुई। इसके बाद शुरू हुआ संगठन की रीढ़ मजबूत करने पर मंथन। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने की।

कांग्रेस की नई रणनीति – घर-घर तक पैठ

बैठक में तय हुआ कि आगामी दिनों में कांग्रेस एक विस्तृत जनसंपर्क अभियान चलाएगी। मोहल्लों से लेकर ब्लॉकों तक संवाद स्थापित किया जाएगा, युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा और बूथ लेवल तक टीम तैयार की जाएगी।

नेताओं की बड़ी फौज रही मौजूद

संगठनात्मक फॉर्मूले पर चर्चा के दौरान मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, बदरुद्दीन कुरैशी, दीपक भाटी चोटीवाला, रीना शर्मा, प्रवीण चौधरी, नसीम खान, मुस्तजाब चौधरी सहित 50 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।

सियासी संदेश साफ: कांग्रेस मैदान में लौटने को तैयार है

कार्यकर्ताओं के चेहरों पर जोश और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है — अब वो सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी नहीं, बल्कि जमीन की लड़ाई के लिए फिर तैयार है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!