TRENDING TAGS :
Meerut News: साइबर ठगी का कहर! मेरठ परिक्षेत्र में अब तक 649 केस दर्ज, DIG ने दिए सख्त निर्देश
Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि 01 जनवरी से अब तक साइबर ठगी के कुल 649 मामले दर्ज किए गए हैं।
साइबर ठगी में अब तक 649 केस दर्ज, DIG ने दिए सख्त निर्देश (Photo- Social Media)
Meerut News: डिजिटल दौर में जहां एक तरफ तकनीक ने जिंदगी आसान बनाई है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठग भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि 01 जनवरी से अब तक साइबर ठगी के कुल 649 मामले दर्ज किए गए हैं।
इनमें सबसे ज्यादा मामले बुलन्दशहर से सामने आए हैं जहां 294 FIR दर्ज हुईं। इसके अलावा
-मेरठ में 176
-हापुड़ में 96
बागपत में 83 मामले दर्ज किए गए हैं।
DIG नैथानी ने बताया कि कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की ठगी गई रकम उनके बैंक खातों में वापस कराई गई है। साथ ही, कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
NCRP पोर्टल बना पीड़ितों की नई ताकत
DIG ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) और हेल्पलाइन नंबर 1930 के जरिए अब कोई भी व्यक्ति सीधे शिकायत दर्ज करा सकता है।
DIG के निर्देश: हर थाने पर साइबर टीम जरूरी
-हर थाने पर साइबर हेल्प डेस्क की व्यवस्था हो।
-स्कूल-कॉलेज, गांवों व बस स्टैंड पर जाकर लोगों को जागरूक करें।
-NCRP पोर्टल पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत जांच कर विधिक कार्यवाही हो।
-थाने आने वालों को फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा और डिजिटल सावधानी के बारे में जानकारी दी जाए।
-1930 नंबर का अधिकतम प्रचार किया जाए।
जनता से अपील – थोड़ी सतर्कता, पूरी सुरक्षा
-पासवर्ड मजबूत रखें
-अनजान लिंक या ईमेल से दूर रहें
-सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें
-मोबाइल में फिंगरप्रिंट या फेस लॉक लगाएं
-OTP, बैंक खाता या आधार जैसी जानकारी किसी से साझा न करें
DIG नैथानी ने कहा
“थोड़ी सी जागरूकता हमें बड़ी साइबर ठगी से बचा सकती है। NCRP पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर का भरपूर इस्तेमाल करें।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!