TRENDING TAGS :
Meerut: ईडी ने बिजेंद्र हुड्डा के बंद मकान पर मारा छापा, बाइक-बोट और फर्जी डिग्री घोटाले की जांच तेज
Meerut News: मेरठ में ईडी ने बिजेंद्र हुड्डा के बंद मकान पर छापा मारा। बाइक बोट घोटाले और मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री मामले में जांच फिर तेज हुई।
Meerut News: बाइक बोट घोटाले और मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री कांड में फंसे बिजेंद्र हुड्डा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार देर रात कंकरखेड़ा के शिवलोक पुरी मोहल्ले में उनके मकान पर छापा मारा। करीब रात एक बजे पहुंची टीम ने ताले से बंद घर का गेट खुलवाकर तलाशी शुरू की, जो गुरुवार शाम तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान इलाके में खासी हलचल देखी गई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे, जबकि बाहर सुरक्षा व्यवस्था में कंकरखेड़ा थाना पुलिस तैनात रही। रात में जब टीम मौके पर पहुंची तो मकान का ताला बंद मिला। इस पर टीम ने एसएसपी से संपर्क किया और उनकी अनुमति के बाद एक कारीगर को बुलाकर ताला खुलवाया गया। बताया जा रहा है कि मकान अंदर से लंबे समय से बंद था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बिजेंद्र हुड्डा के नाम पर शिवलोक पुरी में दो मकान हैं। एक में किरायेदार रहते हैं, जबकि दूसरा, जिस पर छापा मारा गया, बंद पड़ा था। हुड्डा वर्तमान में जेल में हैं और उन पर मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियां जारी करने तथा चर्चित बाइक बोट घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।गुरुवार सुबह करीब सात बजे तक ईडी अधिकारी मकान में कागजात खंगालते रहे। हालांकि, टीम ने मीडिया या स्थानीय पुलिस को तलाशी की जानकारी साझा नहीं की। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि ईडी टीम ने मकान के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी।
ईडी की यह छापेमारी दोनों मामलों से जुड़े आर्थिक लेन-देन और अवैध संपत्तियों की जांच का हिस्सा मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि घोटालों से हासिल रकम कहां निवेश की गई और किन लोगों को इसका लाभ पहुंचा।शिवलोक पुरी मोहल्ले में देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद इलाके में दिनभर चर्चा रही। स्थानीय लोगों के बीच यह सवाल गूंजता रहा कि क्या अब जांच की आंच बिजेंद्र हुड्डा के सहयोगियों तक भी पहुंचेगी?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


