TRENDING TAGS :
श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त
बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर एनिमल हाउस ध्वस्त किया गया।
Barabanki News: बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया। दोपहर तक गेट के बाहर खड़े रहे बुलडोजरों को करीब 3:30 बजे परिसर के अंदर ले जाया गया और सबसे पहले नवनिर्मित “एनिमल हाउस” को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक टीम की निगरानी में हुई इस कार्रवाई से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
मौके पर नवाबगंज एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम, नगर कोतवाली पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही राजस्व कर्मचारियों ने पैमाइश और दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एनिमल हाउस को खाली कराकर ढहा दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बता दें कि श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान ने इस बाबत शिकायत की थी जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने जांच कर रिपोर्ट दी। जांच में कब्जे की पुष्टि होने पर तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था।
बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज हुआ था। इसके बाद एबीवीपी ने जोरदार तरीके से यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की। इसी दबाव और बढ़ती शिकायतों के बीच शनिवार को बुलडोजर ने यूनिवर्सिटी के अंदर दस्तक दी और पहली कार्रवाई एनिमल हाउस को ढहाकर शुरू हुई।
एनिमल हाउस को गिराए जाने के बाद यह साफ संदेश गया है कि प्रशासन अब अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरतेगा। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमित हिस्सों पर भी बुलडोजर चल सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!