TRENDING TAGS :
Mathura News: दूसरी मंज़िल पर चढ़ा सांड, मथुरा के अड़ींग गांव में मचा हड़कंप
Mathura News: मथुरा के अड़ींग गांव में एक सांड के खाली पड़ी इमारत की दूसरी मंज़िल पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
Mathura News
Mathura News: अड़ींग गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक भारी-भरकम सांड गांव की एक सुनसान और अधबनी इमारत की दूसरी मंज़िल पर चढ़ गया। यह अजीबोगरीब घटना अड़ींग बाईपास के पास स्थित एक लंबे समय से खाली पड़ी बिल्डिंग में घटी, जहां सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं थे और सीढ़ियां पूरी तरह खुली थीं।स्थानीय लोगों ने जब इमारत की ऊपरी मंज़िल पर सांड को खड़ा देखा, तो पहले उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि सांड इमारत की खुली सीढ़ियों से होते हुए ऊपर पहुंचा, लेकिन ऊंचाई देखकर नीचे उतरने से डर गया और छत के कोने में जा खड़ा हुआ।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गौरक्षकों तथा स्थानीय निवासियों की मदद से सांड को नीचे लाने के प्रयास शुरू किए गए। सांड के भारी वजन और भयभीत स्वभाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया।घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाए, तो कई लोग आश्चर्यचकित होकर दृश्य को देखते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई मकान अधबने हाल में ही छोड़ दिए गए हैं, जिनमें न तो सुरक्षा गेट होते हैं और न ही कोई निगरानी। ऐसे में आवारा पशु आसानी से इन इमारतों में प्रवेश कर जाते हैं। इसी लापरवाही के चलते यह घटना घटी।खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम के पहुंचने में देरी को लेकर भी ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। हालांकि, स्थानीय सहयोग से सांड को सुरक्षित नीचे लाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!