TRENDING TAGS :
Mathura News: छाता नगर पंचायत की गिरी दीवार बनी खतरे की घंटी, जिम्मेदारों की चुप्पी से बढ़ा लोगों का आक्रोश
Mathura News: स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस दीवार के सहारे ही उनका दैनिक आवागमन होता है, और इसके बगल में उनके घर स्थित हैं।
छाता (मथुरा) नगर पंचायत की गिरी दीवार बन सकती है बड़ा हादसे का कारण (photo: social media )
Mathura News: मथुरा जनपद की छाता तहसील में स्थित नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर पंचायत परिसर की पिछली दीवार पांच से सात दिन पहले अचानक ढह गई, जिससे आबकारी मोहल्ला के लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस दीवार के सहारे ही उनका दैनिक आवागमन होता है, और इसके बगल में उनके घर स्थित हैं। क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि अगर आगामी दिनों में तेज बारिश हुई तो यह रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिससे उनके मकानों की नींव तक प्रभावित हो सकती है। "हमने बड़ी मुश्किल से एक बार मकान बना पाए हैं। यदि यह गिरता है तो दोबारा मकान बनाना हमारी क्षमता से बाहर है," एक निवासी ने कहा।
शिकायत दर्ज की गई, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों के अनुसार, वे नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, संबंधित पंचायत अधिकारी और यहां तक कि आपात सेवा 112 को भी इस विषय में सूचित कर चुके हैं। घटनास्थल पर बुलाकर स्थिति भी दिखाई गई और विधिवत शिकायत दर्ज की गई, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत इस गंभीर स्थिति को नजरअंदाज कर रही है। जब इस संबंध में ईओ (कार्यपालक अधिकारी) से बात की गई तो उन्होंने कहा, "जब हमारी व्यवस्था हो जाएगी तब हम दीवार बनवाएंगे।
फिलहाल हमारे पास निर्माण के लिए कोई इंतजाम नहीं है।"इस उदासीनता से लोगों में गहरा आक्रोश है और वह लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द गिर चुकी दीवार की मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी संभावित हादसे से पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!