Jhansi News: झाँसी में युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा रील का नशा, ऊंची बिल्डिंग की दीवार पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट

Jhansi News: रील्स बनाने का जुनून युवाओं के सिर पर हावी हो गया है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Jun 2025 4:38 PM IST
Dangerous stunt by young man on building wall to make reel
X

रील बनाने के लिए बिल्डिंग की दीवार पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झाँसी में आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून युवाओं के सिर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं हिचकिचा रहे। ताजा मामला झाँसी नगर के नवाबाद थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक होटल की चार मंजिला इमारत की दीवार पर चढ़कर रील बनाता हुआ नजर आया।

होटल की ऊँची दीवार पर युवक करा रहा वीडियो शूट

नगर निगम के सामने स्थित एक होटल की ऊँची दीवार पर युवक खड़े होकर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था। राहगीरों ने जब यह खतरनाक नजारा देखा तो दंग रह गए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

फोटो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के इमारत की दीवार पर खड़ा होकर अपने मोबाइल से रील बना रहा है। जरा सी चूक उसकी जान ले सकती थी। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट से ना केवल युवक अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और युवाओं को जागरूक करने की मांग की है। वहीं, नवाबाद थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। युवक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

कुछ ही देर में युवक का यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित अन्य सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर युवक की लापरवाही की आलोचना कर रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!