Meerut News: मेरठ में करोड़ों की जमीन पर कब्ज़े की साज़िश, पुलिस ने दो जेसीबी-ट्रैक्टर जब्त किए

Meerut News: योगीराज में खुलेआम भूमाफिया जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न की होती तो पीड़िता की संपत्ति हड़प ली जाती।

Sushil Kumar
Published on: 22 Aug 2025 3:37 PM IST
Conspiracy to grab crores of land in Meerut, police seize two JCB-tractors
X

मेरठ में करोड़ों की जमीन पर कब्ज़े की साज़िश, पुलिस ने दो जेसीबी-ट्रैक्टर जब्त किए (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 22 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना रोड पर दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्ज़े की कोशिश ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि जेपी स्कूल के मालिक अनुराग अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, सुमित मावी, अनिल और सुशीला समेत कई लोगों ने पीड़िता अनिता की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही पीड़िता ने सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मेरठ को फोन कर मदद मांगी। मामला गंभीर देखते हुए एसएसपी ने तत्काल थाना गंगानगर पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने वहां से दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त कर कब्ज़ा रोक दिया।

इस घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को पीड़िता अनिता आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ एसएसपी, जिलाधिकारी और एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। अधिकारियों को सौंपे गए शिकायती पत्र में उन्होंने साफ कहा कि भूमाफिया से उनकी जान को भी गंभीर खतरा है।


अंकुश चौधरी ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “योगीराज में खुलेआम भूमाफिया जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न की होती तो पीड़िता की संपत्ति हड़प ली जाती। आम आदमी पार्टी अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर पीड़िता के साथ खड़ी है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से भूमाफिया सक्रिय हैं और कई बार शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में सख़्त कार्रवाई करता है या पीड़िता की लड़ाई लंबी खिंचती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!