TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में सेना के जवान की पिटाई: टोल प्लाजा की घटना ने खड़ा किया बड़ा सवाल, 6 गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना से लोगों में आक्रोश है। छुट्टी बिताकर लौट रहे जवान को टोलकर्मियों ने पीटा ।
Meerut News
Meerut News: देश की सरहदों पर डटकर दुश्मनों से लड़ने वाले जवान को अपने ही राज्य में ऐसी जिल्लत झेलनी पड़ेगी, इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ हुई बर्बर मारपीट ने लोगों को झकझोर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में तैनात कपिल छुट्टियां बिताकर गांव से लौट रहे थे। कार से अपने दोस्त के साथ दिल्ली की ओर जाते हुए वह भूनी टोल प्लाजा पहुंचे, जहां वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जल्दी निकलने की बात को लेकर टोलकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई। मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में हिंसा में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जवान को खंभे से टिकाकर बेरहमी से पीटा गया, मानो उसकी जान ही ले ली जाएगी। यह नजारा देख हर कोई सिहर उठा।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।
यह वारदात केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि उस समाज का आईना भी है, जहां वर्दी की इज्जत को यूं सरेआम रौंदा गया। गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर सीमा पर खड़ा वही जवान दुश्मनों से लड़ते हुए घायल होता, तो देश उसे सलाम करता, लेकिन अपने ही घर में उसे अपमान और हिंसा मिली। सोशल मीडिया पर लगातार मांग उठ रही है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी की हिम्मत इस तरह का दुस्साहस करने की न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!