Meerut News: “नशे में हैवान बन डंडे से पीट-पीटकर कर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने दबोचा”

Meerut News: मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की।

Sushil Kumar
Published on: 15 Aug 2025 7:01 PM IST
Meerut News: “नशे में हैवान बन डंडे से पीट-पीटकर कर पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने दबोचा”
X

Meerut News

Meerut News: थाना खरखौदा पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही पिता की हत्या में संलिप्त आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित पुत्र जय सिंह, निवासी ग्राम पांची, थाना खरखौदा, मेरठ के रूप में हुई है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त की रात आरोपी ने शराब के नशे में अपने घर पर ही पिता जय सिंह से कहासुनी के बाद डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल जय सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घर लौटते समय 13/14 अगस्त की रात उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार और गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी पुष्पा ने मामले की शिकायत थाना खरखौदा पुलिस से की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर रोहित को ग्राम पांची स्थित लीलू प्रजापति के कोल्हू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सतीश कुमार, सिपाही गौरव और होमगार्ड कृष्णकुमार शामिल रहे। बहरहाल,इस घटना ने रिश्तों के पवित्र बंधन को शर्मसार कर दिया है। गांव के लोग अब तक सदमे में हैं कि एक बेटा, जिसने पिता की छांव में पला-बढ़ा, वही उनकी मौत का कारण बन गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!