TRENDING TAGS :
Meerut News: कांवड़ यात्रा: मेरठ परिक्षेत्र में भारी वाहन डायवर्जन लागू, सुरक्षा में एआई भी शामिल – डीआईजी नैथानी
Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र में कांवड़ यात्रा को लेकर भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक डायवर्जन लागू। डीआईजी नैथानी ने बताया—सुरक्षा में एआई तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है।
मेरठ परिक्षेत्र में भारी वाहन डायवर्जन लागू, सुरक्षा में एआई भी शामिल – डीआईजी नैथानी (Photo- Newstrack)
Meerut News: श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ परिक्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि कांवड़ मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह डायवर्जन योजना गुरुवार रात से लागू हो गई है।
फेज़वाइज ट्रैफिक कंट्रोल और हाईवे पर खास व्यवस्था
डीआईजी के अनुसार, ट्रैफिक कंट्रोल को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। विशेष रूप से एनएच-58 को अति महत्वपूर्ण मानते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है।
प्रमुख शिवालयों पर लाखों की भीड़ की संभावना
परिक्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों—जैसे बागपत का पुरामहादेव मंदिर, मेरठ का बाबा औघड़नाथ मंदिर और बुलंदशहर का अंबकेश्वर महादेव मंदिर—में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए परंपरागत और एसओपी के अनुरूप पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नहर पटरी मार्गों पर भी सख्त निगरानी
नहर पटरी मार्गों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संयुक्त सर्वेक्षण के आधार पर सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए गए हैं। एलआईयू, इंटेलिजेंस, फायर सर्विस और वायरलेंस यूनिट को अलर्ट मोड में रखा गया है।
एआई से लैस पुलिसिंग
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी नैथानी ने कहा, “हर चीज़ बताई नहीं जाती, लेकिन इतना स्पष्ट है कि एआई अब पुलिसिंग का अभिन्न हिस्सा बन गया है।” इससे स्पष्ट है कि आधुनिक तकनीक का उपयोग इस बार की कांवड़ यात्रा की निगरानी में हो रहा है।
श्रावण मास और कांवड़ यात्रा का धार्मिक महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास शुक्रवार से शुरू हो चुका है। भगवान शिव को समर्पित इस माह में कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक का विशेष धार्मिक महत्व है। एक दिन पूर्व ही एनसीआर और दिल्ली से आए कांवड़ियों ने विभिन्न शिवालयों में जल चढ़ाना शुरू कर दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge