Meerut News: 'एकता वन' में हरियाली और देशभक्ति का संगम, पेड़ों को राखी बांधकर दिया गया भावनात्मक संदेश

Meerut News: मेरठ में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता वन’ में पौधारोपण और वृक्षों को राखी बांधकर अनूठा पर्यावरणीय संदेश दिया गया। छात्राओं की प्रस्तुतियां और संस्थाओं के योगदान ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

Sushil Kumar
Published on: 31 July 2025 5:57 PM IST
Confluence of greenery and patriotism in Unity Forest, emotional message given by tying trees
X

'एकता वन' में हरियाली और देशभक्ति का संगम, पेड़ों को राखी बांधकर दिया गया भावनात्मक संदेश (Photo- Newstrack)

Meerut News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन हुआ। इस अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा स्थापित 'एकता वन' में न केवल पेड़ लगाए गए, बल्कि वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण और भाईचारे का एक भावनात्मक संदेश भी दिया गया।

राज्यमंत्री ने दी हरियाली को नई पहचान

प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री के.पी. मलिक ने 'एकता वन' में पीपल का पौधा रोपित किया और उसके बाद वृक्षों को राखी बांधी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:

“पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन देने वाले साधन नहीं हैं, बल्कि वे हमारे अस्तित्व और संस्कृति का प्रतीक हैं। हर पेड़ की देखभाल हमें परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 तक उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं और यह अभियान जनांदोलन बनता जा रहा है।


छात्राओं ने निभाया 'वृक्षों से भाईचारा'

एनवायरमेंट क्लब द्वारा आयोजित वृक्षाबंधन कार्यक्रम में छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधी और उन्हें अपना 'हरा भाई' बताया। आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, मल्लू सिंह कन्या इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय अलीपुर जिजमाना की छात्राओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांधा।

प्रतियोगिताएं और संस्थाओं का हुआ सम्मान

इस अवसर पर चित्रकला व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, हरित प्लांट ट्रस्ट, हरितमा, लोक भारती, और बेटियां फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के सराहनीय योगदान को भी मंच से सम्मानित किया गया।


गणमान्य अतिथि और सामाजिक सहभागिता

इस आयोजन में वन संरक्षक आदर्श कुमार, प्रभागीय निदेशक वंदना फोगाट, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, और डीआईजी कलानिधि नैथानी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!