Meerut News: सिवाया टोल से मुजफ्फरनगर तक गूंजा किसानों का गुस्सा, हजारों जुटे आक्रोश पंचायत में

Meerut News: गुस्साए किसानों ने टोल पर जोरदार नारेबाजी और जाम के जरिए विरोध जताया। "पगड़ी का अपमान नहीं सहेंगे", "टिकैत परिवार के मान की लड़ाई लड़ेंगे" जैसे नारों से टोल और हाईवे गूंज उठा।

Sushil Kumar
Published on: 3 May 2025 1:45 PM IST
Meerut News: सिवाया टोल से मुजफ्फरनगर तक गूंजा किसानों का गुस्सा, हजारों जुटे आक्रोश पंचायत में
X

Meerut News

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर में हुए दुर्व्यवहार और उनकी पगड़ी गिरने की घटना ने पूरे किसान समाज को झकझोर दिया है। इसी के विरोध में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में आज सैकड़ों गाड़ियों और हजारों किसानों का हुजूम सिवाया टोल प्लाजा पर उमड़ा।

गुस्साए किसानों ने टोल पर जोरदार नारेबाजी और जाम के जरिए विरोध जताया। "पगड़ी का अपमान नहीं सहेंगे", "टिकैत परिवार के मान की लड़ाई लड़ेंगे" जैसे नारों से टोल और हाईवे गूंज उठा।जबरदस्त जाम के बाद टोल प्रबंधन और जिला अध्यक्ष की बातचीत के बाद किसान मुजफ्फरनगर रवाना हुए, लेकिन सिवाया से लेकर जीआईसी मैदान तक हाईवे ठप रहा।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने दो टूक कहा:

"यह लड़ाई पगड़ी और सम्मान की है। अगर जरूरत पड़ी तो जान भी देंगे, पर अपमान नहीं सहेंगे। जो भी निर्णय आज पंचायत में होगा, मेरठ के सभी किसान उसका पालन करेंगे।"उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो एडीजी मेरठ कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसकी तिथि और रणनीति कल घोषित की जाएगी।आक्रोश पंचायत में शामिल प्रमुख नेताओं में मेजर चिंदौड़ी, अनूप यादव, विनोद, सत्यवीर सिंह, मोनू टिकरी, सरदार जज सिंह, बंटी प्रधान सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!