Meerut: गन्ना मूल्य वृद्धि पर भड़के किसान, बोलेः लागत के मुकाबले अब भी कम दाम, बोनस की मांग उठी तेज

Meerut: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यह मूल्य वृद्धि “नाम मात्र” की है।

Sushil Kumar
Published on: 29 Oct 2025 11:21 AM IST (Updated on: 29 Oct 2025 12:01 PM IST)
Meerut News
X

Meerut News

Meerut: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर अगेती प्रजाति के लिए ₹400 और सामान्य प्रजाति के लिए ₹390 प्रति क्विंटल किया गया है। हालांकि सरकार ने इसे किसानों के हित में बड़ा कदम बताया है, लेकिन गन्ना किसानों के बीच इस फैसले से असंतोष की लहर देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि यह वृद्धि लागत के मुकाबले बहुत कम है और इससे उनका वास्तविक लाभ नहीं होने वाला।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यह मूल्य वृद्धि “नाम मात्र” की है। उन्होंने बताया कि गन्ना खेती में खर्च तेजी से बढ़ा है कृ दवाइयों, कीटनाशकों, खाद, मजदूरी और डीजल के दामों में भारी इजाफा हुआ है। इसके अलावा गन्ने की फसल पर रोगों के हमले और घटती उपज ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। ऐसे में मौजूदा ₹400 प्रति क्विंटल का मूल्य किसानों की लागत भी मुश्किल से निकाल पा रहा है।

अनुराग चौधरी ने कहा, “हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, लेकिन यह किसान के हित में पर्याप्त नहीं है। गन्ना मूल्य कम से कम ₹450 प्रति क्विंटल तय किया जाना चाहिए था। साथ ही सरकार को चाहिए कि वह किसानों को बोनस के रूप में ₹50 प्रति क्विंटल अतिरिक्त सहायता प्रदान करे।” भाकियू जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने बोनस देने और मूल्य पुनर्विचार की दिशा में कदम नहीं उठाया, तो संगठन प्रदेश भर में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

उन्होंने कहा कि गन्ना किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और जब तक उनकी लागत के अनुपात में लाभ नहीं मिलेगा, तब तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा,किसानों की यह मांग है कि बोनस के माध्यम से उन्हें राहत दी जाए, ताकि वे कर्ज के बोझ से मुक्त होकर आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाते हुए प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!