Meerut News: गंगा के बढ़ते जलस्तर से दहशत में ग्रामीण, दिनेश खटीक ने किया दौरा, बांटे राहत किट

Meerut News: बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

Sushil Kumar
Published on: 4 Sept 2025 9:46 PM IST
Meerut News: गंगा के बढ़ते जलस्तर से दहशत में ग्रामीण, दिनेश खटीक ने किया दौरा, बांटे राहत किट
X

गंगा के बढ़ते जलस्तर से दहशत में ग्रामीण, दिनेश खटीक ने किया दौरा  (photo: social media )

Meerut News: लगातार हो रही बारिश और गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी ने मवाना क्षेत्र के गांवों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बस्तौरा और मीरपुर सौधोनांगल समेत कई गांवों में जलभराव और कटान से हालात बिगड़ गए हैं। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रभावित परिवारों को राहत किट भी वितरित की गई।

राज्यमंत्री खटीक ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी और नोडल अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंगा किनारे पक्के तटबंध की परियोजना शासन को भेजी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचाव हो सके।

फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिया जाएगा

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बारिश और कटान से प्रभावित किसानों को निराश नहीं किया जाएगा। फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, क्षतिग्रस्त सड़कों और आवागमन मार्गों की मरम्मत जलस्तर घटते ही कराई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिन परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें प्रति परिवार 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा फसल नुकसान का भी उचित मुआवजा किसानों को प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, स्थानीय ब्लॉक प्रमुख, प्रशासनिक टीमें और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!