Mathura News: डांगोली बाढ़ चौकी का निरीक्षण, अधिकारियों ने लोगों से की अपील घबराएं नहीं

Mathura News: अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

Amit Sharma
Published on: 18 Aug 2025 5:10 PM IST
Mathura News: डांगोली बाढ़ चौकी का निरीक्षण, अधिकारियों ने लोगों से की अपील घबराएं नहीं
X

डांगोली बाढ़ चौकी का निरीक्षण अधिकारियों ने लोगों से की अपील घबराएं नहीं   (photo: social media )

Mathura News: मथुरा लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर मथुरा के निचले हिस्सों में साफ दिखने लगा है। कॉलोनियों और गांवों के अंदर पानी घुसना शुरू हो गया है जिससे लोगों में चिंता का माहौल है इसी स्थिति का जायजा लेने सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील मांट के ग्राम पंचायत डांगोली स्थित बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि अगर दो दिन तक लगातार पानी छोड़ा जाता है तो मथुरा शहर और आसपास के इलाकों में पानी भरने की संभावना और बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। वहीं एसडीएम सदर ने कहा कि क्षेत्र को अलर्ट घोषित कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इंतजाम कर दिए गए हैं। नाव चालकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे तेज बहाव या ज्यादा गहराई वाले पानी में नाव न चलाएं।

इलाकों का निरीक्षण

वरिष्ठ अधिकारी लगातार निचले इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। आल्हा अधिकारी और तहसील प्रशासन भी समय-समय पर प्रभावित जगहों का दौरा कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं। आपातकालीन हालात से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं। हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री और सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!