दिल्ली-दून हाईवे पर बड़ा हादसा, पूर्व सीएम हरीश रावत बाल-बाल बचे

एमआईईटी कॉलेज के पास एस्कार्ट गाड़ी से इनोवा की जोरदार टक्कर, रावत सुरक्षित, बोले ईश्वर की कृपा

Sushil Kumar
Published on: 18 Oct 2025 10:47 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (image from Social Media)

Meerut News: दिल्ली-दून हाईवे पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की गाड़ी एमआईईटी कॉलेज के पास उनकी ही एस्कार्ट वाहन से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, मगर सौभाग्य से हरीश रावत पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित देहरादून रवाना कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार शाम दिल्ली से देहरादून अपने काफिले के साथ लौट रहे थे। मेरठ सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस एस्कार्ट की सुविधा दी गई। काफिला हूटर बजाते हुए आगे बढ़ रहा था कि तभी एमआईईटी कॉलेज के पास अचानक आगे चल रही एस्कार्ट गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा तेज गति में थी और अचानक ब्रेक लगने के कारण वह एस्कार्ट से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल रावत को गाड़ी से निकालकर पीछे आ रही कार में सुरक्षित बैठाया। कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और पूर्व सीएम से बातचीत की। रावत ने उन्हें बताया कि वे पूरी तरह ठीक हैं और किसी तरह की चोट नहीं आई। क्षतिग्रस्त गाड़ी को परतापुर पुलिस की मदद से टोयोटा एजेंसी में खड़ा कराया गया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि यह एक मामूली दुर्घटना थी, जो एस्कार्ट गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से हुई। पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पुलिस एस्कार्ट के साथ मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक सुरक्षित पहुंचाया गया है।

इस हादसे के बारे में पूछे जाने पर “हरीश रावत इतना ही बोले, ईश्वर की कृपा से टल गया बड़ा हादसा”

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!