TRENDING TAGS :
Baghpat News: दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, CCTV फुटेज वायरल
Baghpat News: हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पाँच लोग घायल हो गए।
Baghpat News: दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हाईवे किनारे खड़ी एक कार में अचानक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलटते पलटते रह गया और टक्कर लगते ही उसमें बैठे यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पाँच लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई।
पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही ई-रिक्शा ने कार को टक्कर मारी, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। रिक्शे में सवार लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
वही सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी का इलाज हो गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन एक महिला को सिर में हल्की चोट आई है।
सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटीवी वीडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने रिक्शा चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह बताया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि ई रिक्शा चालक ही नशे में था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ । वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, कार चालक की ओर से यदि तहरीर प्राप्त होती है तो निश्चित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!