Barabanki News: हाईवे पर बड़ा हादसा टला, ट्रक के अचानक मुड़ने से खंती में गिरी रोडवेज बस, चालक गंभीर

Barabanki News: हादसे में जहां सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 26 Aug 2025 9:46 PM IST
Roadways Bus Accident on Highway
X

हाईवे पर रोडवेज बस दुर्घटना (Photo- Newstrack)

Barabanki News: कानपुर से आज़मगढ़ जा रही एक रोडवेज बस रविवार को बड़ा हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हाईवे पर एक ट्रक के अचानक गलत दिशा में मुड़ने से बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में जहां सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस शहर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर गांव के पास पहुंची, सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक मुड़ने का प्रयास किया। तेज रफ्तार में रही बस को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खंती में जा धंसी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।


इस हादसे में बस चालक भगेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आनन-फानन में चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। यात्रियों को पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से अन्य साधनों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खंती से बाहर निकलवाया और हाईवे पर यातायात सामान्य कराया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!