Meerut News: हाईवे किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Meerut News: पुलिस फिलहाल यह तय नहीं कर पा रही कि अंकित की मौत किसी साजिशनुमा वारदात का नतीजा है या फिर किसी हादसे की देन।

Sushil Kumar
Published on: 15 Aug 2025 10:02 PM IST (Updated on: 15 Aug 2025 10:03 PM IST)
historisheater Dead Body found on side of highway
X

हाईवे किनारे मिला हिस्ट्रीशीटर का शव (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के निलोहा गांव के पास शुक्रवार को बिजनौर हाईवे किनारे एक हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंकित (31) निवासी मीनाक्षीपुरम, थाना गंगानगर के रूप में हुई है। अंकित गंगानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। अचानक इस तरह उसकी रहस्यमय मौत ने पुलिस और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है।

हाईवे लोहा कट के पास मिला शव

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दिन में हाईवे लोहा कट के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पर गोली या धारदार हथियार के गहरे निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, उसकी जांघ की हड्डी टूटी हुई पाई गई है, जिससे मौत की रहस्यमय गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस फिलहाल यह तय नहीं कर पा रही कि अंकित की मौत किसी साजिशनुमा वारदात का नतीजा है या फिर किसी हादसे की देन। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी। चूंकि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और कई मुकदमों में वांछित रह चुका था, ऐसे में पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।

उधर, घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों में दबी जुबान यह चर्चा रही कि हिस्ट्रीशीटर अंकित की मौत किसी पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस हत्या, हादसा और रंजिश—तीनों कोणों से जांच में जुट गई है।

अधिकारियों ने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर जल्द ही अंकित की मौत का राज खोला जाएगा। रहस्यमय हालातों में हिस्ट्रीशीटर की मौत ने पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!