TRENDING TAGS :
Meerut News: सेना भर्ती अब गांव-गांव पहुंचेगी 'कारवां टॉकीज़' के ज़रिए, युवाओं में दिखा जोश और जुनून
Meerut News: सेना प्रवक्ता के अनुसार 09 से 12 जुलाई तक चल रहे इस अभियान की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर से हुई, जहां भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
Meerut News: अब सेना भर्ती की जानकारी सिर्फ पोस्टरों या इंटरनेट तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ख़ुद सेना गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक करेगी। भारतीय सेना ने ‘कारवां टॉकीज़’ नाम से एक अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसमें एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया वाहन दूरदराज़ के इलाकों में जाकर युवाओं को सेना में भर्ती की पूरी जानकारी देगा।
सेना प्रवक्ता के अनुसार 09 से 12 जुलाई तक चल रहे इस अभियान की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर से हुई, जहां भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कारवां टॉकीज़ न सिर्फ एक चलित सूचना केंद्र है, बल्कि यह एक ऐसा मंच है जहां युवाओं को सेना की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलता है—वो भी उनके गांव में, उनकी भाषा में।मेरठ सेना भर्ती कार्यालय की टीम ने युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शारीरिक परीक्षण, परीक्षा प्रक्रिया और चयन की पारदर्शिता के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही उन्हें यह भी चेताया गया कि किसी भी दलाल या एजेंट के झांसे में न आएं क्योंकि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क और योग्यता आधारित है।इस अनोखे प्रयास ने न केवल युवाओं में देशसेवा का जज़्बा जगाया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी भरा। कई युवाओं ने मौके पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी।अगले तीन दिनों में कारवां टॉकीज़ गौतमबुद्ध नगर के अन्य ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगा—उन युवाओं तक, जो अब तक सेना में भर्ती को एक दूर का सपना मानते थे। अब सेना का सपना उनके दरवाज़े तक आ चुका है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge