TRENDING TAGS :
Meerut News: लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड बनेगी ज़मीन, यूपी में उद्योगों को मिलेगी नई उड़ान, इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन की सरकार से मांग
Meerut News: प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने एक सुर में सरकार से इस नीति को लागू करने की गुहार लगाई।
Meerut News (Social Media)
Meerut News: उद्योग जगत की बहुप्रतीक्षित मांग — लीजहोल्ड औद्योगिक भूमि को फ्रीहोल्ड में बदलने — को लेकर आज मेरठ में इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA) द्वारा एक अहम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। स्थान था IIA भवन, मोहकमपुर, जहां प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने एक सुर में सरकार से इस नीति को लागू करने की गुहार लगाई।
IIA के अध्यक्ष तनुज गुप्ता ने कहा कि "लीजहोल्ड व्यवस्था उद्यमियों के लिए बाधा बन चुकी है। छोटे-छोटे कार्यों के लिए UPSIDA या उद्योग निदेशालय की अनुमति लेनी पड़ती है, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी होती है।" उन्होंने बताया कि यदि यह भूमि फ्रीहोल्ड में बदली जाती है, तो इससे उद्योगों को आत्मनिर्भरता मिलेगी, भ्रष्टाचार घटेगा, और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
अन्य राज्यों में पहले से लागू है व्यवस्था
उन्होंने बताया कि हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पहले ही लीजहोल्ड को फ्रीहोल्ड में बदलने की नीति लागू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में यह सुविधा केवल 1 हेक्टेयर या उससे अधिक भूमि वाले उद्यमियों को ही मिलती है, जिससे MSME वर्ग वंचित है।
MSMEs को मिलेगी संजीवनी
बैठक में मौजूद अन्य उद्योगपतियों ने बताया कि ज़मीन की कीमत, प्रीमियम और अन्य शुल्क पहले ही सरकार को चुकाए जा चुके होते हैं, ऐसे में किरायेदार की बजाय मालिकाना हक देना न्यायसंगत होगा।
सरकार को होगा राजस्व लाभ
लीज से फ्रीहोल्ड में परिवर्तन से न केवल उद्यमियों को राहत मिलेगी, बल्कि सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। साथ ही औद्योगिक विभागों का अमला विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे सकेगा। इस अवसर पर पोट्स गुड्स, परतापुर, साईपुरम, उद्योगपुरम, गंगोल रोड सहित कई औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और सर्वसम्मति से इस मांग को दोहराया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!