Meerut News : मेरठ में भाजपा नेता विकुल चपराणा पर कार्रवाई, तीन साथी गिरफ्तार

Meerut News : मेरठ में व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने के मामले में भाजपा नेता विकुल चपराणा पर कार्रवाई, तीन साथी गिरफ्तार

Sushil Kumar
Published on: 23 Oct 2025 10:47 AM IST
Meerut News : मेरठ में भाजपा नेता विकुल चपराणा पर कार्रवाई, तीन साथी गिरफ्तार
X

Meerut BJP Leader Vikul Chaparana Removed ( Image From Social Media )

Meerut News : तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने की घटना में भाजपा किसान मोर्चा के नेता विकुल चपराणा के तीन साथी—हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव—को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, पार्टी ने भी इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए विकुल चपराणा को सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है।

मेरठ में 19 अक्तूबर की रात हुई इस घटना ने न केवल राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध शुरू हो गया। व्यापारी सत्यम रस्तोगी से अभद्रता और सड़क पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन पर दबाव बढ़ गया।एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने पहले दर्ज हल्की धाराओं में संशोधन करते हुए अब मार्ग अवरुद्ध करने और कार में तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ी हैं।

वहीं, चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन और कांस्टेबल बृजेश को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया है।भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बुधवार को जारी पत्र में विकुल चपराणा को पार्टी से निष्कासित करते हुए कहा कि उनका आचरण पार्टी की मर्यादा और अनुशासन के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार ‘‘आपराधिक मानसिकता’’ को दर्शाता है और ऐसे लोगों के लिए भाजपा में कोई स्थान नहीं है।

घटना के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है। दोनों दलों ने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से इस्तीफे की मांग की है, जिनका नाम विकुल ने वीडियो में लिया था। सपा नेताओं ने आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका जैसी सख्त धाराएं लगाने की मांग की है।मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।गौरतलब है कि शास्त्रीनगर निवासी कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी अपने दोस्त के साथ तेजगढ़ी चौराहे स्थित मेहता रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।

पार्किंग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के नेता विकुल चपराणा से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई।वीडियो वायरल होने के बाद दबाव में आई पुलिस ने विकुल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे जमानत मिल गई। व्यापारी ने बाद में कहा कि वे पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन यह घटना अब भी मेरठ की सियासत में भूचाल मचाए हुए है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!