TRENDING TAGS :
Meerut News: सोना बना धोखा": सुनार के भेष में ठग निकला 'लम्बू', एक साल बाद बंगाल से गिरफ्तार
Meerut News: पूरा मामला 18 अगस्त 2024 का है, जब वादी ने आरोपी को 245.810 ग्राम कच्चा सोना यह सोचकर सौंपा कि अब रक्षाबंधन पर शानदार ज्वैलरी मिलेगी।
सुनार के भेष में ठग निकला 'लम्बू' (photo: social media)
Meerut News: "आभूषण बनवाने के लिए दिया सोना, लेकिन निकली तांबे की ठगी!" मेरठ के एक नामी सुनार को ऐसा धोखा मिला जिसकी कल्पना भी नहीं थी। लेकिन अब, इस सुनियोजित ठगी की पटकथा के मुख्य किरदार निरूपम करमाकर उर्फ एन. करमाकर उर्फ लम्बू को मेरठ पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से गिरफ्तार कर लिया है — वो भी पूरे एक साल की मशक्कत के बाद।
पूरा मामला 18 अगस्त 2024 का है, जब वादी ने आरोपी को 245.810 ग्राम कच्चा सोना यह सोचकर सौंपा कि अब रक्षाबंधन पर शानदार ज्वैलरी मिलेगी। 19 अगस्त को आरोपी ने बड़ी शातिरी से वादी के बेटे को एक डिब्बा पकड़ाया और कहा – "लो, बन गया तुम्हारा गहना!" लेकिन जब 20 तारीख को आरोपी गायब मिला, मोबाइल बंद और दुकान खाली, तो शक गहराया। डिब्बा खोला गया, तो सोने के बजाय निकली तांबे और चांदी की डलियां – बिलकुल उसी वजन की!
मेरठ के सदर बाजार थाने में IPC की जगह लागू नई भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धाराओं 316(2) व 318(4) में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी की तलाश शुरू हुई। मगर लम्बू तो नाम का ही नहीं, चालाकी में भी लंबा निकला। मेरठ पुलिस की टीमें महीनों तक सुराग बटोरती रहीं और आखिरकार 29 जुलाई 2025 को उसे पश्चिम बंगाल के बर्धमान ज़िले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया।
30 जुलाई को स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर लम्बू को मेरठ लाया गया है। उससे पूछताछ के दौरान कई और राज़ खुलने की उम्मीद जताई जा रही है — आशंका है कि यह कोई एकलौता मामला नहीं, बल्कि सुनार के वेश में एक पेशेवर ठग का गिरोह हो सकता है।
गिरफ्तार टीम के नाम:
उपनिरीक्षक बलवीर सिंह
कांस्टेबल रवि कुमार (थाना सदर बाजार, मेरठ)
अब देखना यह है कि 'सोने' की इस ठगी में और कितने चेहरों की परतें खुलती हैं!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!