TRENDING TAGS :
पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मेरठ के किसानों का बड़ा कदम, 10 टन राहत सामग्री रवाना
मेरठ के किसानों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए 100 क्विंटल राहत सामग्री भेजी, मदद का सिलसिला जारी रहेगा।
Meerut news: पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच मेरठ के किसानों ने मानवीय संवेदना और एकजुटता की बड़ी मिसाल पेश की है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में जनपद के एक दर्जन गांवों से एकत्रित करीब दस मीट्रिक टन (100 क्विंटल) राशन और जरूरी सामान गुरुवार को एक बड़े ट्रक में भरकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।
भाकियू के बैनर तले मेरठ के किसान पहुंचाते रहेंगे मदद
इस राहत सामग्री में चावल, दाल, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, मिर्च-मसाले, चाय पत्ती, तीन क्विंटल नमक, पांच हजार बिस्किट पैकेट, मच्छरदानियां, एक हजार सेनेटरी पैड, बुखार व सिरदर्द की गोलियां समेत अन्य जरूरी दवाएं शामिल हैं। यह सामग्री मेरठ जनपद के किसानों द्वारा घर-घर से जुटाई गई। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यह पहली खेप है और आने वाले दिनों में और भी राशन व राहत सामग्री लगातार भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, "पंजाब हमारे अपने किसानों का राज्य है। वहां किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, मेरठ के किसान भाकियू के बैनर तले मदद पहुंचाते रहेंगे।"
परिवारों को पहुंचाई जाएगी हर संभव मदद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक पंजाब के लिए राहत पैकेज घोषित न करने पर भाकियू जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "इस तरह का व्यवहार पंजाब जैसे कृषि प्रधान राज्य के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को तुरंत राहत पैकेज घोषित करना चाहिए।" इस मौके पर सत्ते, केपी, विनोद, वीरेंद्र, कृष्णपाल, वीर सिंह, राजेंद्र, बबलू, हर्ष चहल, अनूप, मोहित, विनय, विपुल, सचिन, सुनील, सुखपाल समेत कई किसान मौजूद रहे। किसानों का कहना था कि यह सिर्फ शुरुआत है और पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि संगठन का यह कदम न सिर्फ आपसी भाईचारे को मजबूत करता है बल्कि किसानों की एकजुटता और संघर्षशीलता की भी गवाही देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!