TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में 'कर्मवीर सम्मान समारोह': कलम, समाज और समर्पण का भव्य संगम
Meerut News: मेरठ के अलेक्जेंडर क्लब में रविवार शाम को 'कर्मवीर सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन हुआ, जिसने कलम और समाज के बीच के अटूट रिश्ते को एक नई पहचान दी।
Meerut News: मेरठ के अलेक्जेंडर क्लब में रविवार शाम को 'कर्मवीर सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन हुआ, जिसने कलम और समाज के बीच के अटूट रिश्ते को एक नई पहचान दी। सोशल मीडिया एसोसिएशन, आरकेबी फाउंडेशन और आईना संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों, शिक्षकों, समाजसेवियों, कवियों और रंगकर्मियों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए 'कर्मवीरों' को सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता और समाज के सजग प्रहरी
इस समारोह में मीडिया बिरादरी के उन चेहरों को विशेष सम्मान मिला जो अक्सर पर्दे के पीछे रहकर समाज को आइना दिखाते हैं। सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील डांग ने कहा, "अब खबरें हाईवे पर दौड़ती हैं, पहले 'मायवे' होती थीं। मगर आत्मसम्मान की कोई बाईपास नहीं होती।" उनकी इस बात पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा, "1826 में 'उदंत मार्तंड' आया था, अब इंटरनेट की मार्तंडगति है। ज्ञान भी है, गड़बड़झाला भी। फैसला आपके हाथ में है कि आप आईएएस बनना चाहते हैं या इन्फ्लुएंसर... या दोनों!"
तकनीक और पत्रकारिता का तालमेल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मेरठ के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने तकनीक और पत्रकारिता के संबंध को ट्रैफिक नियमों से जोड़ते हुए समझाया। उन्होंने कहा, "नई सड़कें चाहिए तो रिस्क भी उठाना होगा। सूचनाएं उस्तरे की तरह हैं—किसके हाथ में हैं, इससे फर्क पड़ता है।" समारोह में सम्मानित होने वालों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल थे, जिन्होंने अपने कर्मों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। सभी 'कर्मवीरों' को पगड़ी पहनाकर, तुलसी का पौधा और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सम्मान का एक शाश्वत और हृदयस्पर्शी प्रतीक बन गया।
सम्मानित किए गए प्रमुख 'कर्मवीर' (क्षेत्रानुसार):
पत्रकारिता क्षेत्र से: पुष्पेंद्र शर्मा, नीरकांत राही, सुशील कुमार (PTI, न्यूज़ट्रैक), सलीम अहमद (हिंदुस्तान), शरद व्यास, शालू अग्रवाल, राजेश शर्मा, डॉ. रविंद्र राणा, प्रशांत कौशिक, शशांक अवस्थी, आबिद अली, आर.एन. धामा, अवधेश कुमार और अन्य।
शिक्षा क्षेत्र से: डॉ. वी.के. शर्मा, डॉ. मनमोहिनी आर्य, एन.पी. सिंह, रीता देवी।
साहित्य और कला से: डॉ. सुधाकर आशावादी, ईश्वर चंद गंभीर, विनय नौक, शुभम त्यागी, रंगकर्मी भारत भूषण।
समाजसेवा और जन योगदान से: वकीला बेगम (अन्नपूर्णा ट्रस्ट), करुणा घिल्डियाल, हिना रस्तोगी, सत्यप्रकाश गोयल, डॉ. प्रदीप शुक्ला, प्रकाश वीर शास्त्री, नवीन जैन, रामकुमार शर्मा और कई अन्य।
प्रेरणा और प्रतिबद्धता का संदेश
इस यादगार आयोजन के संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने आज़ादी के वक्त पत्रकारिता की तोप से तुलना का हवाला देते हुए उसकी पुरानी ताकत को फिर से हासिल करने की जरूरत पर जोर दिया। रवि विश्नोई और अंकित विश्नोई की जोड़ी ने इस समारोह को न केवल भव्य, बल्कि भावनात्मक और प्रतिबद्धता से ओत-प्रोत बनाया। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी और सरबजीत कपूर जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। यह 'कर्मवीर सम्मान समारोह' सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के उन गुमनाम नायकों को पहचान देने का एक प्रयास था, जिनकी कलम और कर्म से ही एक बेहतर और जागरूक समाज का निर्माण होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!