TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ के लोहियानगर में गौकशी करते दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ कुंतल मांस और औजार बरामद
Meerut News: मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौकशी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Meerut News: थाना लोहियानगर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौकशी करते दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ कुंतल मांस, गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार और अन्य सामग्री बरामद की है। वहीं, उनके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
थाना लोहियानगर प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ पुत्र मुस्तफा निवासी गली नंबर 27, लख्खीपुरा, थाना लोहियानगर और इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी गली नंबर 27, न्यू इस्लाम नगर, थाना लोहियानगर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान मौके से लकड़ी का बुगदा, कुल्हाड़ी, दो छुरे, एक बॉक्स और प्लास्टिक की बाल्टी भी बरामद की।गिरफ्तारी के आधार पर थाना लोहियानगर में मुकदमा संख्या 535/2025 धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आसिफ और इरशाद के आपराधिक इतिहास का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि आसिफ और इरशाद दोनों ही शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।आसिफ के खिलाफ थाना नौचंदी और लोहियानगर में गैंगस्टर एक्ट, गौवध निवारण अधिनियम, आयुध अधिनियम, और पशु क्रूरता अधिनियम समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं।वहीं, इरशाद के खिलाफ खरखौदा, लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थानों में चोरी, गौकशी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम को सफलता
इस कार्रवाई में थाना लोहियानगर की टीम शामिल रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, शिवकांत वर्मा, विवेक कुमार प्रथम, हेड कांस्टेबल वीरेश कुमार और मनोज कुमार शामिल थे।पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!