TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में रालोद कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल को किया नमन, सदस्यता अभियान का भव्य समापन
Meerut News: मेरठ में रालोद ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और “एकता और न्याय” के मंत्र के साथ सदस्यता अभियान का भव्य समापन किया।
Meerut News
Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने शुक्रवार को भारत रत्न और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया। जिला कार्यालय मेरठ पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में देश की एकता के शिल्पकार को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दूरदृष्टि से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वह आज के नेताओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा, “रालोद भी उसी एकता और न्याय की भावना को आगे बढ़ा रहा है, जिसके लिए लौहपुरुष पटेल और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जीवन समर्पित किया।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद रालोद का सदस्यता अभियान भी पूरे जोश और उत्साह के साथ संपन्न किया गया। यह अभियान 14 अप्रैल, डॉ. आंबेडकर जयंती से शुरू होकर 31 अक्टूबर, सरदार पटेल जयंती पर समाप्त हुआ। दो महान विभूतियों के आदर्शों से प्रेरित यह सदस्यता यात्रा मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आई है।मतलूब गौड़ ने बताया कि जिलेभर से हजारों नई सदस्यता रसीदें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें अब केंद्रीय कार्यालय भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनकर उभरेगा और सामाजिक न्याय के अपने मिशन को और गति देगा।
इस मौके पर सुश्री संगीता दोहरे (प्रदेश अध्यक्ष, सामाजिक न्याय मंच), नरेंद्र खजूरी (सदस्य, एससी/एसटी आयोग), ऋचा सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, महिला प्रकोष्ठ), पूर्व प्रदेश महासचिव आतिर रिज़वी, विनय मल्लापुर, सतेंद्र तोमर, मेहरपाल काकरान, वीरेंद्र तोमर, सुधीर चौधरी, मरियम जिलानी, अंजू चौधरी, नीलम तोमर, बीना चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान “जय जवान, जय किसान”, “एकता में शक्ति है” और “रालोद जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। श्रद्धांजलि सभा एकता, समानता और राष्ट्रनिष्ठा के संदेश के साथ समाप्त हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







