TRENDING TAGS :
Meerut News: संजय वन में हरियाली की दस्तक! मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने किया कायाकल्प अभियान का शुभारंभ
Meerut News: रिठानी का संजय वन अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा! झाड़ियों के बीच छिपी हरियाली अब नए रंग में निखरेगी और मेरठवासियों को प्रकृति से जुड़ने का मिलेगा एक शानदार मौका।
Meerut News: रिठानी का संजय वन अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा! झाड़ियों के बीच छिपी हरियाली अब नए रंग में निखरेगी और मेरठवासियों को प्रकृति से जुड़ने का मिलेगा एक शानदार मौका। सोमवार को ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने पौधारोपण कर यहां बहुप्रतीक्षित सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में उत्साह साफ दिखा—प्रशासनिक अफसरों से लेकर आम लोगों तक में उम्मीद थी कि अब शहर के बीचोंबीच बसा यह वन, मेरठ का "ग्रीन फेफड़ा" साबित होगा। मंत्री डॉ. तोमर ने कहा, "संजय वन को नया जीवन देने का यह प्रयास सिर्फ एक पार्क नहीं, एक सोच है—स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील समाज की।"
1.77 करोड़ से बदलेगा वन का नक्शा
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा ने जानकारी दी कि पहले चरण में ₹1.77 करोड़ की लागत से यहां कई कार्य किए जाएंगे—जैसे कि पार्किंग की सुविधा, कैन्टीन का आधुनिकीकरण, इन्टरप्रिटेशन सेंटर का कायाकल्प, योगा लॉन और मॉर्निंग वॉक ट्रैक का जीर्णोद्धार, साथ ही कच्चे पैदल/साइकिल मार्ग और सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था।
दो से तीन महीने में दिखेगा बदलाव
मीणा ने भरोसा दिलाया कि प्रथम चरण के कार्य 2-3 महीनों में पूरे हो जाएंगे। इसके बाद मेरठवासियों को एक ऐसा स्थल मिलेगा जहाँ सुबह की सैर, योगाभ्यास और प्रकृति से जुड़ाव—सब कुछ एक जगह संभव होगा। वन विभाग के प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि इस कायाकल्प का मुख्य उद्देश्य है—जनमानस में वनों और वन्यजीवों के प्रति लगाव को बढ़ाना। उन्होंने कहा, "अब संजय वन केवल पेड़ों का जंगल नहीं रहेगा, बल्कि एक शिक्षण, अवलोकन और आनंद का केन्द्र बनेगा।" अब इंतजार उस दिन का है, जब संजय वन हरियाली, सुविधा और सुकून का नया पर्याय बनकर उभरेगा। मेरठ का दिल—अब हरियाली की धड़कनों से गूंजेगा!
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge