Jhansi News: मऊरानीपुर में सपा नेता समेत 8 नामजद और 49 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सड़क जाम करने पर हुई कार्रवाई

Jhansi News: पुलिस के अनुसार, ग्राम स्यावरी में बुधवार को पानी की समस्या को लेकर हुए विवाद के बाद एक 14 वर्षीय लड़के के अगवा किए जाने का आरोप भी सामने आया था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 May 2025 4:00 PM IST
Case filed against 8 named and 49 unknown including SP leader in dispute over water problem
X

पानी की समस्या को लेकर शुरू हुआ विवाद सपा नेता समेत 8 नामजद और 49 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)

Jhansi News: झाँसी। मऊरानीपुर में पानी की समस्या को लेकर शुरू हुआ विवाद अब कानून व्यवस्था का मामला बन गया है। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्यावरी में पानी की मांग को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। इसी मामले को लेकर गुरुवार को सपा नेता रघुबीर चौधरी के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। इस घटना के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सपा नेता रघुबीर चौधरी समेत 8 लोगों को नामजद करते हुए 9 अज्ञात महिलाओं और 40 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम स्यावरी में बुधवार को पानी की समस्या को लेकर हुए विवाद के बाद एक 14 वर्षीय लड़के के अगवा किए जाने का आरोप भी सामने आया था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

इसके बाद गुरुवार को सपा नेता व उनके समर्थक बड़ी संख्या में अंबेडकर चौराहे पर इकट्ठा हुए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

प्रशासन की अपील के बावजूद प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए, जिससे यातायात बाधित हुआ और स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने माहौल को भड़काने की कोशिश की।

मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, भीड़ को उकसाने और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खास बातें

पानी की मांग को लेकर हुआ विवाद।

14 वर्षीय लड़के के अगवा का आरोप।

सपा नेता रघुबीर चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन।

8 नामजद, 9 अज्ञात महिला व 40 अज्ञात पुरुषों पर मुकदमा।

सरकारी कार्य में बाधा डालने व भीड़ को उकसाने का आरोप।

पुलिस ने कहा

"कानून व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।"

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!