Meerut News: शादी के दबाव में युवती ने दी जान, फरार प्रेमी को थाना मेडिकल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ में दो माह पहले शादी के दबाव में आत्महत्या करने वाली युवती के केस में फरार आरोपी प्रेमी सचिन को थाना मेडिकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, मोबाइल बरामद।

Sushil Kumar
Published on: 4 Nov 2025 9:04 PM IST
Meerut News: शादी के दबाव में युवती ने दी जान, फरार प्रेमी को थाना मेडिकल पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस दर्दनाक मामले का पर्दाफाश हो गया है, जिसने दो महीने पहले पूरे इलाके को झकझोर दिया था। थाना मेडिकल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कथित तौर पर एक युवक द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी। अब थाना मेडिकल पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन पुत्र रमेश निवासी पटना मुरादपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सचिन मृतका से परिचित था और लंबे समय से उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। परिजनों के मना करने और युवती द्वारा दूरी बनाए जाने के बावजूद आरोपी उसे लगातार फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करता रहा। आखिरकार, मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने 31 अगस्त 2025 को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतका की मां ने थाना मेडिकल में तहरीर दी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 345/2025 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के कड़े निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में थाना मेडिकल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। मुखबिर की सटीक सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एप्पल 14 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें कई ऐसे चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है जो युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में अहम सबूत साबित हो सकते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्र और हेड कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी ताकि मृतका के परिवार को न्याय मिल सके।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्र और हेड कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है और मामले की विवेचना अंतिम चरण में है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!