Meerut News: मेरठ में हत्या का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्या का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी जुलकमर मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, साथी हमजा फरार।

Sushil Kumar
Published on: 3 Oct 2025 10:50 PM IST
Accused who viral video of murder in Meerut arrested in encounter
X

 मेरठ में हत्या का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 3 अक्टूबर। थाना लोहियानगर, लिसाड़ी गेट और स्वॉट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले जुलकमर पुत्र अनीस को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घटना 30 सितंबर को ग्राम नरहाड़ा के जंगल में हुई थी, जहां आदिल पुत्र कामिल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर में सात अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, 03 अक्टूबर को फंफूड़ा क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान नरहाड़ा बाईपास पर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर पीछे बैठे जुलकमर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुलकमर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया। उसका साथी हमजा फरार हो गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त जुलकमर के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, दो खोखे और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। जुलकमर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अलवी वाली गली, नूरानी मस्जिद, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का निवासी है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र, अशोक कुमार और स्वॉट टीम नगर के अधिकारी मनीष शर्मा, रामसमझ राणा, जुनैद अली सहित 21 सदस्य शामिल थे। टीम ने संयुक्त रूप से अभियुक्त को गिरफ्तार किया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फरार हमजा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!