Meerut News: मेरठ: नशे में युवक ने ईंट से की पवन की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Meerut News: सरूरपुर में शराबी सोनू त्यागी ने सोते पवन की ईंट से हत्या की, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ा आरोपी।

Sushil Kumar
Published on: 29 Sept 2025 8:58 PM IST
Meerut: Drunk youth kills Pawan with a brick, police reveal
X

मेरठ: नशे में युवक ने ईंट से की पवन की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 29 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव भूनी में सोमवार देर रात नशे में हुए झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया। आरोपी सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल ने अपने ही गांव के 35 वर्षीय पवन पुत्र वेदप्रकाश की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सरूरपुर पुलिस ने मात्र दो घंटे में हत्यारोपी को दबोचते हुए वारदात में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली।

पुलिस के मुताबिक, 28 सितंबर की रात शराब पीने के बाद सोनू त्यागी और मृतक पवन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी रंजिश के चलते 29 सितंबर की रात, पवन जब अपनी डेयरी के बाहर सो रहा था, तभी सोनू ने अचानक उस पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के भाई अमित कुमार ने थाना सरूरपुर में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 316/2025 धारा 103(1), 352 बीएनएस और SC/ST एक्ट की धारा 3(2) V में मामला दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी अजय शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी सोनू त्यागी उर्फ मोतीलाल (28 वर्ष) पुत्र जयवीर, निवासी ग्राम भूनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद हुई।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

वर्ष 2015 में थाना सरधना में लूट का मामला (धारा 392 भादवि)

वर्ष 2023 में मारपीट और धमकी का मामला (धारा 323, 324, 352, 504, 506 भादवि थाना सरूरपुर)

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, गौरव तिवारी, शाबिर अली और कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

ग्रामीणों का कहना है कि सोनू लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था और अक्सर गांव में विवाद करता रहता था। हत्या की इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!